Advertisement

'स्कूल में लड़के गिनते थे किस लड़की ने अंडर गारमेंट...', स्वरा भास्कर ने शेयर किया स्कूल का गंदा एक्सपीरियंस

स्वरा भास्कर भले ही फ़िलहाल फिल्मों में उतनी एक्टिव ना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो छाई रहती हैं, अब स्वरा भास्कर ने अपने स्कूल का गंदा अनुभव शेयर कर बताया कि जब वो स्कूल में थी तब लड़के अंडर गारमेंट पर नज़र रखते थे.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हमेशा ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस अपने बेबाक़ बयानों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं. वहीं अब स्वरा भास्कर का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो स्कूल के दिनों का गंदा अनुभव शेयर करती नज़र आईं हैं. 

स्वरा ने शेयर किया स्कूल के दिनों का गंदा अनुभव

स्वरा भास्कर भले ही फ़िलहाल फिल्मों में उतनी एक्टिव ना हो, लेकिन सोशल मीडिया पर वो छाई रहती हैं, अब स्वरा भास्कर ने अपने स्कूल का गंदा अनुभव शेयर कर बताया कि जब वो स्कूल में थी तब लड़के अंडर गारमेंट पर नज़र रखते थे. एक्ट्रेस ने बताया कि लड़कियां जब एक उम्र को पार कर रही होती हैं उन्हें किस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. 

 ‘किस लड़की ने ब्रा पहनना शुरू कर लिया है’

स्वरा भास्कर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, “स्कूल में हम लोग जब लड़कियां 11वीं-12वीं में पहुंचती हैं, वो प्यूबर्टी हिट करना शुरू करती है. हर छोटी लड़की के जीवन में वो एक पड़ाव आता है, जहां पर वो जो आप गंजी पहन रहे हैं बनियान टाइप, उससे आप जाते हैं स्पोर्ट्स ब्रा की तरफ. उसके बाद आप जाते हैं नॉर्मल ब्रा की तरफ. जो लड़के थे हमारे क्लास के तो इनको बड़ा मजा आता था, ये लोग गिनती रखते थे कि किस लड़की ने ब्रा पहनना शुरू कर लिया है औरतों वाला. और हम लड़कियों के लिए ये होता था कि लड़कों को पता नहीं चलना चाहिए कि हमने ब्रा पहना है. अब ब्रा के ऊपर से गंजी भी पहनो और दिल्ली की गर्मी.”

‘स्वरा को ब्रा खरीदने में होती थी शर्मिंदगी’

वहीं इस दौरान स्वरा भास्कर ये भी बताया है कि उन्हें ब्रा खरीदने में शर्मिंदगी होती थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो पापा से कोडवर्ड में कहकर सैनिटरी नैपकिन्स मंगवाती थी. उन्होंने कहा,'हमेशा ब्रा वाले शॉप पर एक अंकल जी ही होंगे...पता नहीं महिलाएं क्यों नहीं काम करती हैं ऐसे दुकानों में. मुझे तो इतनी शर्मिंदगी होती थी कि मैं अपने पिताजी को भेजती थी. मैं बोलती थी कि मैं नहीं जा रही. मेरी मां पीएचडी करने न्यूयॉर्क गई थीं और तब मैं 10वीं में थी. वो आती-जाती रहती थीं, 3-3 महीने के गैप पर.

पापा से कोडवर्ड में कहकर सैनिटरी मंगवाती थीं स्वरा

एक्ट्रेस ने आगे बताया, “अगर मुझे पापा को भी कुछ कहना होता था तो मैं कोड वर्ड में लिखती थी क्योंकि मैं ब्रा नहीं बोलना चाहती थी. तो मैंने एक लिस्ट पर लिख दिया था, जैसे ब्रा को MP या सैनिटरी नैपकिन को UP कोडवर्ड लिख दिया था. तो मैं कहती थी कि पापा यूपी चाहिए, मेरे लिए ले आईएगा. पहले मैंने अपने पापा से कराया और फिर अपने लड़के दोस्तों से कराया ये टेस्ट करने के लिए कि लड़का अच्छा है या बुरा. मैंने अपने बड़े सारे दोस्तों से ये काम कराए हैं.”

साल 2023 में फहाद संग स्वरा ने कोर्ट मैरिज की थी

स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद से शादी की थी. दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. जिसके लिए भी उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.  दोनों की एक प्यारी से बेटी भी है.

एंजॉय कर रहीं मदरहुड 

साल 2023 में स्वरा ने बेटी राबिया को जन्म दिया था. शादी के 9 महीने बाद स्वरा और फहाद ने बेटी का स्वागत किया था. फ़िलहाल एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हैं और पति और बेटी संग वक्त गुजार रही हैं और मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. वहीं स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है और अपने बयानों की वजह से अक्सर ही खबरों में बनी रहती हैं. 

स्वरा भास्कर का वर्क फ़्रंट 

बता दें कि स्वरा भास्कर आखिरी बार साल 2023 में आई फिल्म Mrs Falani में नज़र आई थी, जो कि बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके अलावा स्वरा जल्द ही Mango नाम की फिल्म में दिखाई देंगी. इस फिल्म को Abbas Tyrewala ने डायरेक्ट किया है. स्वरा ने साल 2009 में Madholal Keep Walking नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

हालांकि उन्हें फिल्मों में पहचान Tanu Weds Manu से मिली थी, जो की साल 2011 में रिलीज हुई थी. एक्ट्रेस ने इसके अलावा रांझना, प्रेम रतन धन पायो और वीरे दी वेडिंग जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →