Advertisement
‘मुझे बुरा लगा, क्षमा प्रार्थी हूं’, पवन सिंह ने कमर छूने पर बवाल मचने के बाद मांगी मांफी, अंजलि राघव बोलीं- मैं इस बात को आगे...
हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बिना उनकी मर्जी के छूने के मामले में भोजुपरी सुपरस्टार पवन सिंह ने माफी मांग ली है.
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह इन वक्त विवादों में बुरे फँस गए हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को बिना उनकी मर्जी के छूते नज़र आए थे.
इस वीडियो के सामने के बाद पवन सिंह विवादों में आ गए थे. सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था, एक्ट्रेस अंजलि ने भी पवन सिंह के ख़िलाफ़ अपनी नाराजगी ज़ाहिर की थी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की अनाउंसमेंट कर दी थी.
पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांग
वहीं अब मामला बढ़ता देख पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफी मांग ली है. पवन सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “अंजलि जी बिजी शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो मुझे बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था. क्योंकि हमलोग कलाकार हैं, इसके बावजूद अगर आपको हमारे किसी भी व्हवहार से तकलीफ हुई हो तो उसके लिए भी क्षमा प्रार्थी हूं.”
पवन सिंह के माफी मांगने के बाद क्या बोलीं अंजलि?
वहीं पवन सिंह के माफी मांगने के बाद अंजलि ने भी उनकी की माफी पर रिएक्ट किया. उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार की माफी वाली पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, “पवन सिंह जी ने अपनी गलती की माफी मांग ली है. वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं. मैंने उन्हें माफ कर दिया है. मैं इस बात को और आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं. जय श्री राम”
बिना मर्जी के कमर टच करना पवन सिंह को पड़ा भारी
बता दें कि पवन सिंह लखनऊ में एक इवेंट में गए थे. इस इवेंट में उनके साथ अंजलि राघव भी पहुंची थी. इवेंट के दौरान पवन लगातार अंजलि की कमर छूते नज़र आए थे. अंजलि इस दौरान काफी असहज महसूस कर रहीं थी. हालांकि उन्होंने इवेंट के दौरान कुछ रिएक्ट नहीं किया था.
वीडियो जारी कर अंजिल राघव ने जताई थी नाराजगी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था, जहां कुछ लोगों ने पवन सिंह को ट्रोल किया था, वहीं कुछ लोगों ने अंजिल राघव की आलोचना की थी. जिसके बाद अंजलि ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी कर इस मामले की पूरी जानकारी दी थी. साथ ही उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने की अनाउंसमेंट कर दी थी.
‘इस तरह से पब्लिक में छूए जाने से मैं खुश होंगी’
अंजलि राघव ने वीडियो में कहा था, 'मैं पिछले दो दिन से डिस्टर्ब हूं. आपको क्या लगता है कि इस तरह से पब्लिक में छूए जाने से मैं खुश होंगी? जब बाद में मैंने अपनी टीम मेंबर से पूछा कि क्या कुछ लगा है क्या तो उन्होंने कहा कि कुछ भी नहीं लगा था. तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा था. गुस्सा आया और रोना भी आया. लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं? क्योंकि वहां सब उनका फैन बेस था. उनको भगवान बोल रहे थे और खुद को भक्त बोलकर उनके पैरों में गिर रहे थे लोग.'
‘मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी’
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं ऐसे किसी लड़की को उसकी परमिशन के बिना छूने के सपोर्ट में नहीं हूं. ये बहुत गलत है. अगर ये हरियाणा में हुआ होता तो जवाब देने की जरुरत नहीं पड़ती. मैं अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करूंगी.”
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement