Bigg Boss 18: ‘टाइम गॉड’ बनने के बाद चुम दरांग की मुश्किलें बढ़ीं, बिग बॉस ने क्यों किया फायर?
Bigg Boss 18 में चुम दरांग को ‘टाइम गॉड’ बनने का मौका मिला, लेकिन उनका ये सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया। राशन टास्क के दौरान बिग बॉस के आदेश का पालन न करने पर चुम को कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। बिग बॉस ने गुस्से में आकर उन्हें ‘टाइम गॉड’ की पोजीशन से फायर कर दिया, और सभी घरवालों को भी डांटा। जानें क्या हुआ था पूरी घटना के बाद।
Follow Us:
टाइम गॉड का पद और राशन का टास्क
बिग बॉस की सख्ती
चुम का जवाब और बिग बॉस का गुस्सा
जब बिग बॉस ने चुम दरांग से पूछा कि क्यों वह घरवालों को आदेश का पालन नहीं करा पा रही हैं, तो चुम ने जवाब दिया कि वह किसी के साथ झगड़ा नहीं करना चाहती। इस पर बिग बॉस और अधिक गुस्से में आ गए और उन्होंने चुम को ‘टाइम गॉड’ की पोजीशन से हटा दिया। इसके बाद बिग बॉस ने सभी घरवालों को भी डांट लगाई, क्योंकि उन्होंने उनके आदेश का पालन नहीं किया था।
आगे क्या होगा?
बिग बॉस के इस फैसले के बाद घरवालों के बीच की स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि घरवाले बिग बॉस के आदेशों का पालन करते हैं या फिर और भी बवाल होता है।बिग बॉस 18 में ऐसे ड्रामा और ट्विस्ट की उम्मीद हमेशा रहती है। आने वाले एपिसोड्स में और भी कड़ी टक्कर और मजेदार मोमेंट्स देखने को मिलेंगे।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement