Advertisement
Anupama Spoiler: प्रेम-राही की शादी में नया मोड़, गौतम रखेगा अनुपमा के सामने शर्त
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में ड्रामा और भी बढ़ने वाला है, जब गौतम प्रेम और राही की शादी से पहले अनुपमा के सामने शर्त रखेगा। गौतम का असली चेहरा उजागर होने के बाद अनुपमा उसे सख्त जवाब देती हैं, जिससे चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।
गौतम का कच्चा चिट्ठा खुलेगा
गौतम और पराग के बीच नया मोड़
आगे शो में देखने को मिलेगा कि अनुपमा की बातें सुनकर कोठारी परिवार गौतम को शक की नजर से देखने लगता है। लेकिन गौतम अपना नया खेल खेलता है। वो खुद को थप्पड़ मारने लगता है, जिससे पराग और मोटी बा चौंक जाते हैं। वो दोनों मिलकर गौतम को समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन गौतम झूठ बोलकर अपने आप को सही साबित करने की कोशिश करता है। वो अनुपमा और राही पर आरोप लगाता है कि वो बदला ले रहे हैं क्योंकि उसकी वजह से राही के माता-पिता के राज सामने आ चुके हैं। जब प्रार्थना से सच्चाई पूछी जाती है, तो गौतम उसे डराकर झूठ बोलने के लिए मजबूर कर देता है। वो गौतम को निर्दोष बताते हुए अनुपमा का साथ नहीं देती। अब पराग अनुपमा के सामने ये शर्त रखेगा कि गौतम माफी मांगे, तभी वो उसे माफ करेगा।
ये मोड़ अब शो को और भी रोमांचक बना देगा, और ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा और गौतम के बीच इस लड़ाई में आखिरकार कौन जीतता है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement