Advertisement

Aishwarya - Abhishek के Divorce की अफवाओं के बीच Amitabh ने तोड़ी चुप्पी !

मीडिया के गलियारों में काफ़ी दिनों से ऐसा कहा जा रहा है की अमिषेक बच्तन और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । काफ़ी दिनों से इनके तलाक़ की अफवाएं उड़ रही हैं। वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर चल रही तलाक की अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और उनकी वाइफ़ ऐश्वर्या राय बच्चन काफ़ी महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। मीडिया के गलियारों में काफ़ी दिनों से ऐसा कहा जा रहा है की अमिषेक बच्तन  और ऐश्वर्या के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । काफ़ी दिनों से इनके तलाक़ की अफवाएं उड़ रही हैं। वहीं अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर चल रही तलाक की अटकलों के बीच अमिताभ बच्चन ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है।


दरअसल अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में एक पोस्ट शेयर किया है । एक्टर ने अपने इस ब्लॉग में लिखा - "मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही बात करता हूं, क्योंकि यह मेरा क्षेत्र है और इसकी प्राइवेसी मैं बनाए रखना चाहता हूं। अटकलें तो अटकलें ही हैं और यह बिना सत्य के झूठी बातें हैं। ऐसा फैलाने वालों के पेशे को मैं चुनौती नहीं दूंगा और समाज की सेवा करने के उनके प्रयास की सराहना करूंगा।ऐसी गलत जानकारी उनके लिए कानूनी असुरक्षा हो सकती है, जो ऐसी झूठी सूचना देते हैं। वास्तव में जो विश्वास संदिग्ध हो उसका बीज हमेशा प्रश्नचिह्न के साथ बोया जाता है।”
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में आगे कहा की - “आप जो चाहें व्यक्त करें लेकिन जब आप अपनी बात के साथ प्रश्नचिह्न लगाते हैं तो आपका कहा संदिग्ध भी हो सकता है। हालांकि, आप छिपे रूप से यही चाहते हैं कि आपकी इस गलत और संदिग्ध जानकारी को और बढ़ावा मिले और पाठक उस पर विश्वास करें।आपको समझना चाहिए कि आपका दिया गया यह झूठा कंटेंट केवल उस एक पल के लिए नहीं, बल्कि कई पलों के लिए तैयार हो रहा है। जब लोग ऐसी बातों पर रिएक्ट करते हैं तो अपने-आप ऐसी बातें बढ़ती जाती हैं और लोग इस पर भरोसा करने लगते हैं।"एक समय के बाद लेखक का यही पेशा बन जाता है। आप अपने झूठे लेख को, खबर को प्रश्नवाचक चिह्न के साथ लिख देते हैं और यहां आपका काम खत्म। मगर सोचिए दूसरों की जिंदगी पर इसका क्या असर होता होगा।”

बता दें कि अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट ऐसे टाइम पर वायरल हो रहा है, जब अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच तलाक़ की अफवाएं उड़ रही हैं ।बता दें कि हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह अपनी इंगेजमेंट रिंग को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फोटो में एक्ट्रेस के साथ उनकी बेटी आराध्या भी नजर आ रही हैं।

बता दें कि अभिषेक और ऐश्वर्या में से किसी ने तलाक़ की अफवाओं पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, ऐसे में इनके ख़िलाफ़ इस तरह की बयान बाज़ी करना ठीक नहीं है । इस साल अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या बेटी आराध्य के साथ अलग से पहुँची थीं जबकि पूरा बच्चन परिवार एक साथ पहुँचा था, इस मामले के बाद इनके तलाक़ की अफ़वाह उड़ने लगी थी। इतना ही नहीं कुछ महीनों पहले अभिषेक बच्चन ने एक ग्रे डिवोर्स की पोस्ट को लाइक किया था, जिसके बाद ये बबाल मच गया था । लेकिन अभिताभ बच्चन के इस ब्लॉग से तो ऐसा ही लग रहा है की तलाक़ की ख़बरें महज़ अफ़वाह ही हैं,इनमे कोई सच्चाई नहीं है । 

बताते चलें की ऐश्वर्या और अभिषेक ने साल 2007 में अप्रेल में शादी की थी, इनकी शादी में घर परिवार के लोग भी शामिल हुए थे, ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक साथ कई फ़िल्मों में काम किया है, जिनमें धूम 2, गुरू, सरकार राज , रावण समेत कई फ़िल्में शामिल हैं । वहीं सुनने में आ रहा है की दोनों जल्द ही मणि रत्नम की नई फ़िल्म में एक साथ दिखाई देने वाले हैं। फैल इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर फिर से एक साथ देखने के लिए काफ़ी exicted हैं ।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →