Advertisement

पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप को जेलेंस्की की कड़ी चेतावनी, कहा- यूक्रेन के बिना कोई फैसला नहीं

डोनाल्ड ट्रंप के पुतिन से मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक उन्हें कड़ी चेतावनी दी है. जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका और रूस के बीच ऐसा कोई भी शांति समझौता पूरी तरह से अवैध और अप्रभावी होगा, जिसमें यूक्रेन शामिल न हो.

Author
10 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:40 AM )
पुतिन से मुलाकात से पहले ट्रंप को जेलेंस्की की कड़ी चेतावनी, कहा- यूक्रेन के बिना कोई फैसला नहीं
Volodymyr Zelenskyy/Donald Trump

रूस-यूक्रेन में शांति स्थापित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अलास्का में होने वाले सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच ट्रंप के इस मुलाकात से पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने एक उन्हें कड़ी चेतावनी दी है. 
जेलेंस्की ने कहा है कि अमेरिका और रूस के बीच ऐसा कोई भी शांति समझौता पूरी तरह से अवैध और अप्रभावी होगा, जिसमें यूक्रेन शामिल न हो.

टेलीग्राम पर बयान जारी कर दी चेतावनी
एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार (9 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम पर एक बयान जारी किया. इस बयान के जरिए जेलेंस्की ने ट्रंप को सीधे चेतावनी दी. उन्होंने कहा, “ऐसा समाधान, जिसमें यूक्रेन शामिल न हो और जो शांति के खिलाफ हो, वह सिर्फ एक मरा हुआ समाधान कहा जाएगा, जो कभी काम नहीं करेगा.”
उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “यूक्रेन की संवैधानिक अखंडता का सम्मान होना चाहिए और यूक्रेन के नागरिक अपनी जमीन को कब्जा करने वालों को नहीं देंगे.”

शांति के लिए फैसला लेने को तैयार हैं जेलेंस्की 
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आगे कहा, “यूक्रेन ऐसे वास्तविक फैसलों के लिए तैयार है, जो शांति ला सकते हैं. लेकिन ऐसा कोई भी फैसला जो हमारे खिलाफ हो, हमारी गैर-मौजूदगी में हो और जो शांति के खिलाफ हो, वैसे फैसलों से कुछ हासिल नहीं होगा. वे सिर्फ मरे हुए फैसले होंगे, बिल्कुल अव्यावहारिक होंगे और हम सभी को एक वास्तविक शांति की जरूरत है. वो शांति जिसका सभी लोग सम्मान करें.”

पुतिन को हमारे लोगों पर भरोसा नहीं 
जेलेंस्की ने पुतिन पर बड़ा आरोप लगाया. अपने बयान में वो आगे कहते हैं कि, “राष्ट्रपति पुतिन ने हमारे लोगों पर विश्वास नहीं किया और यही कारण है कि उन्होंने यूक्रेन पर कब्जा करने का एक निराशाजनक फैसला लिया. यूक्रेन के नागरिकों को नजरअंदाज करना ही उनकी सबसे बड़ी गलती थी.”
उन्होंने कहा, “बेशक, हम रूस को उसके किए गए अपराधों के लिए कोई पुरस्कार तो देंगे नहीं. यूक्रेन की जनता पूर्ण और वास्तविक शांति की हकदार है. लेकिन अन्य सभी पार्टनरों को भी यह समझना होगा कि एक गरिमापूर्ण और इज्जतदार शांति क्या होती है.”

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें