Advertisement

लॉस एंजिल्स के जंगलों में भयंकर आग को बुझाने में मुश्किलें पैदा कर रही है हवा, अबतक 25 लोगों की गई जान

Los Angeles Fire: यूएस नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने मंगलवार को कहा कि लॉस एंजिल्स काउंटी में जंगल की आग वाले क्षेत्रों सहित तटीय दक्षिणी कैलिफोर्निया के लिए खतरनाक मौसम की चेतावनी जारी की गई है।

nmf-author
15 Jan 2025
( Updated: 05 Dec 2025
03:01 PM )
लॉस एंजिल्स के जंगलों में भयंकर आग को बुझाने में मुश्किलें पैदा कर रही है हवा, अबतक 25 लोगों की गई जान
Google

Los Angeles Fire: लॉस एंजिल्स में जंगल की आग को बुझाने के लिए अग्निशमन कर्मी रात भर काम करते रहे, लेकिन अभी भी उस पर काबू नहीं पाया जा सका है। बुधवार को इसके और विकराल होने की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के कारण रेड फ्लैग चेतावनी जारी की है। यूएस नेशनल वेदर सर्विस (एनडब्ल्यूएस) ने मंगलवार को कहा कि लॉस एंजिल्स काउंटी में जंगल की आग वाले क्षेत्रों सहित तटीय दक्षिणी कैलिफोर्निया के लिए खतरनाक मौसम की चेतावनी जारी की गई है।आइए जानते है इस खबर को विस्तार से .....

इस आग से 40,600 एकड़ से अधिक क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, एनडब्ल्यूएस के अनुसार जारी की गई मौसम की चेतावनी का असर मंगलवार को भी नजर आया। वहीं तेज सांता एना हवाएं लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी के क्षेत्रों में बुधवार दोपहर तक जारी रहेंगी। लॉस एंजिल्स क्षेत्र में भीषण जंगल की आग ने कम से कम 25 लोगों की जान ली है, 12,300 से अधिक इमारतें नष्ट हो गईं। वहीं इस आग से 40,600 एकड़ से अधिक क्षेत्र को नुकसान पहुंचाया है। वहीं पैलिसेड्स के जंगल में लगी आग पर 17 प्रतिशत और ईटन की आग पर 34 प्रतिशत तक काबू पा लिया गया है। अधिकारियों को इस बात की चिंता सता रही है कि तेज हवाओं के कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया में नई आग लग सकती है या मौजूदा आग और फैल सकती है। लॉस एंजिल्स काउंटी में लगभग 88,000 लोगों को मंगलवार सुबह यहां से जाने को कहा गया। शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पैलिसेड्स और ईटन जंगल की आग वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू है।

यह भी पढ़ें

विस्थापित निवासियों के लिए 1,400 आवास इकाइयों को तुरंत उपलब्ध कराएगा

लॉस एंजिल्स की मेयर करेन बास ने मंगलवार को घोषणा की कि उन्होंने एक दिन पहले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे, जिसका उद्देश्य जंगल की आग के बाद पुनर्निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाना है। महापौर कार्यालय के अनुसार, यह आदेश मलबे को हटाने और अनुमति देने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करेगा और साथ ही विस्थापित निवासियों के लिए 1,400 आवास इकाइयों को तुरंत उपलब्ध कराएगा। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूजॉम ने मंगलवार को एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें जंगल की आग से प्रभावित विस्थापित छात्रों और स्कूलों को यथाशीघ्र मदद देने की योजना बनाई गई है। अमेरिकी संघीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि कैलिफोर्निया में 8.4 मिलियन डॉलर से अधिक की आपदा सहायता स्वीकृत की गई है। 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें