आखिर क्या है एपस्टीन फाइल्स, जिसमें ट्रंप का नाम होने का सनसनीखेज दावा कर रहे एलन मस्क? US में मचा हड़कंप!

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग की है. मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. इसके साथ ही मस्क ने 'स्पेसएक्स प्रोग्राम' को बंद करने की घोषणा की. मस्क ने लिखा, अब समय आ गया है एक बड़ा बम फोड़ने का, एक बड़ा खुलासा करने का. डोनाल्ड ट्रंप एपस्टीन फाइलों में शामिल हैं. यही वजह है कि ये फाइल अभी तक सामने नहीं आई है.

Author
06 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:26 PM )
आखिर क्या है एपस्टीन फाइल्स, जिसमें ट्रंप का नाम होने का सनसनीखेज दावा कर रहे एलन मस्क? US में मचा हड़कंप!
Meta AI

दुनिया के दिग्गज उद्योगपति और टेस्ला के मालिक एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीत की तल्खियां जग जाहिर हो चुकी हैं. दोनों की जुबानी जंग अब सभी के सामने है. दरअसल एलन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ महाभियोग चलाने की मांग की है. मस्क ने दावा किया है कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. इसके साथ ही मस्क ने 'स्पेसएक्स प्रोग्राम' को बंद करने की घोषणा की. 'एक्स' पर एक पोस्ट में मस्क ने कहा, ‘मेरे सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स को रद्द करने के राष्ट्रपति के बयान के मद्देनजर, स्पेसएक्स अपने ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट को तुरंत बंद करना शुरू कर देगा.’  मस्क ने कहा, ट्रंप की जगह जेडी वेंस को राष्ट्रपति बनाया जाए. मस्क ने X हैंडल पर लिखा कि अब समय आ गया है असली बम गिराने का. डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स में है. यही असली वजह है कि ये फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं हुईं. इसके बाद उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि 'Have a nice day, DJT' यानी आपका अच्छा दिन हो, डोनाल्ड जे. ट्रंप. इस पोस्ट के बाद मस्क ने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि 'इस पोस्ट को भविष्य के लिए मार्क कर लें, सच सामने आएगा'.

ट्रंप ने मस्क पर किया पलटवार
ट्रंप ने एलॉन मस्क की ओर से एपस्टीन फाइल्स को लेकर लगाए गए आरोपों के बाद पलटवार किया है. ट्रंप ने कहा कि मुझे फर्क नहीं पड़ता कि एलॉन अब मेरे खिलाफ हो गया है. लेकिन उसे ये पहले कर लेना चाहिए था. यह कांग्रेस के सामने पेश किया गया अब तक का सबसे महान बिल है. इसमें 1.6 ट्रिलियन डॉलर का खर्चा घटाया गया है और इतिहास की सबसे बड़ी टैक्स कटौती की गई है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यह बिल पास नहीं हुआ, तो 68% तक टैक्स बढ़ सकता है, और उससे भी बुरा हो सकता है. ट्रंप ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि मैंने यह गड़बड़ी नहीं की है, मैं बस इसे सुधारने आया हूं. यह बिल हमारे देश को महानता की राह पर ले जाएगा. 

व्हाइट हाउस ने आरोप का दिया जवाब
एपस्टीन के आरोप के जवाब में, व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा, ‘यह एलन का एक दुर्भाग्यपूर्ण प्रकरण है, जो 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' से नाखुश हैं, क्योंकि इसमें वे नीतियां शामिल नहीं हैं, जो वह चाहते थे. राष्ट्रपति इस ऐतिहासिक कानून को पारित करने और हमारे देश को फिर से महान बनाने पर फोकस कर रहे हैं.’ ट्रंप ने गुरुवार को ओवल ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दिया कि टेस्ला के सीईओ उनके 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट' का विरोध करते हैं, क्योंकि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल इन्सेन्टिव को हटाए जाने से नाराज हैं. ट्रंप ने कहा कि उन्हें यकीन नहीं है कि वह मस्क के साथ दोस्त बने रहेंगे. इसके साथ ही ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क बिल के अंदरूनी कामकाज को जानते थे.
मस्क ने ट्रंप को जवाब देते हुए एक ट्वीट किया, ‘बहुत अनुचित है कि तेल और गैस सब्सिडी को बिल में छोड़ दिया गया था. इसके बाद के ट्वीट में उन्होंने कहा, "यह बिल मुझे एक बार भी नहीं दिखाया गया और रात के अंधेरे में इतनी तेजी से पारित किया गया कि कांग्रेस में लगभग कोई भी इसे पढ़ भी नहीं सका!’

यह भी पढ़ें

कौन हैं जेफरी एप्स्टीन ?
जेफरी एप्स्टीन एक कारोबारी हैं जिन पर 2019 में यौन तस्करी और नाबालिग लड़कियों के साथ यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे थे. वर्जीनिया की एक महिला ने उनके खिलाफ कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. इसके बाद उन्हें 2019 में ही गिरफ्तार कर लिया था. जहां जेल में ही जेफरी की मौत हो गई थी. उसकी कॉन्टेक्ट लिस्ट को "Epstein files" कहा जाता है, जो कि लंबे समय से कोर्ट द्वारा सीलबंद है. अमेरिकी समाज में 'एपस्टीन क्लाइंट्स लिस्ट' यानी उसके हाई-प्रोफाइल कस्टमर्स की सूची को लेकर लगातार बहस चल रही है. इन फाइल्स में दर्जनों प्रभावशाली हस्तियों के नाम होने की बात कही जाती है, जिनमें राजनेता, कारोबारी और हॉलीवुड सितारे शामिल हो सकते हैं.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें