ब्रिटेन में खत्म हुआ 19वीं सदी का कानून, संसद ने अबॉर्शन को अपराधमुक्त करने के लिए किया वोट, सभी सांसदों ने दिखाई एकजुटता

ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार को इंग्लैंड और वेल्स में अबॉर्शन को अपराध से मुक्त करने के लिए मतदान किया गया. लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाजी ने बताया कि मौजूदा कानून के कारण पिछले पांच साल में 100 महिलाओं के खिलाफ जांच की गई है. बता दें कि 19वीं सदी का कानून अब खत्म हो चुका है.

Author
18 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
08:36 PM )
ब्रिटेन में खत्म हुआ 19वीं सदी का कानून, संसद ने अबॉर्शन को अपराधमुक्त करने के लिए किया वोट, सभी सांसदों ने दिखाई एकजुटता

ब्रिटेन की संसद ने मंगलवार को इंग्लैंड और वेल्स में अबॉर्शन को अपराध से मुक्त करने के लिए मतदान किया गया. यह फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब 19वीं सदी के पुराने कानूनों के तहत अबॉर्शन कराने वाली महिलाओं की पुलिस जांच बढ़ रही है. करीब 60 साल से, इंग्लैंड और वेल्स में अबॉर्शन लीगल है लेकिन यह 24 हफ्ते के गर्भकाल तक सीमित है और इसके लिए दो डॉक्टरों की मंजूरी की जरूरी होती है. लेकिन, विक्टोरियन युग के एक कानून में 24 सप्ताह से ज्यादा वक्त तक गर्भधारण करने वाली महिलाओं के लिए संभावित आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान था.

ब्रिटेन में इस कानून के तहत दोषसिद्धि दुर्लभ है, लेकिन कोविड-19 महामारी के बाद अभियोगों में बढ़ोतरी हुई है, जो एक कानूनी बदलाव के बाद हुई है, जिसके तहत गर्भधारण के 10 हफ्ते तक के गर्भ के लिए घर पर गर्भपात की गोलियां लेने की अनुमति दी गई है. 
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक स्वतंत्र संसदीय मतदान में गर्भपात कराने वाली महिलाओं के लिए सभी अभियोगों को रोकने के लिए एक संशोधन को 379 मतों के मुकाबले 137 मतों के अंतर से शुरुआती स्वीकृति मिली.

आपको बता दें कि 24 हफ्ते की सीमा के बाहर गर्भपात करवाने में महिलाओं की सहायता करने वाले चिकित्सा पेशेवरों पर अभी भी मुकदमा चलाया जा सकता है. यह संशोधन संसद में विचाराधीन एक बड़े विधेयक का हिस्सा है और हाउस ऑफ कॉमन्स और हाउस ऑफ लॉर्ड्स में इसे संशोधित या अस्वीकृत किया जा सकता है.'

यह भी पढ़ें

'लेबर सांसद टोनिया एंटोनियाज़ी ने बताया कि मौजूदा कानून के कारण पिछले पांच साल में 100 महिलाओं के खिलाफ़ जांच की गई है. उन्होंने बताया कि इन मामलों में वे महिलाएं शामिल हैं, जिन्होंने वक्त से पहले बच्चे को जन्म दिया था या जिन्हें दुर्व्यवहार करने वाले पार्टनर्स द्वारा गर्भपात के लिए मजबूर किया गया था. एंटोनियाज़ी ने संसद को बताया, "इनमें से हर मामला हमारे पुराने गर्भपात कानून द्वारा सक्षम एक उपहास है. यह इंसाफ नहीं है, यह क्रूरता है और इसे खत्म किया जाना चाहिए,"हालांकि, कुछ राजनेताओं ने संसद के जरिए प्रस्तावित संशोधन को जल्दबाजी में पारित करने के खिलाफ चेतावनी दी, संभावित अनपेक्षित परिणामों की चेतावनी दी. संसद की रूढ़िवादी सदस्य रेबेका पॉल ने कहा कि अगर संशोधन कानून बन जाता है, तो 'पूर्ण विकसित शिशुओं को एक महिला द्वारा बिना किसी परिणाम के गर्भपात कराया जा सकता है.'"

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें