ट्रंप की ‘द बीस्ट’ है चलता फिरता अभेद किला, छूने से कांपेंगे दुश्मन !
America के नए राष्ट्रपति Donald Trump की कार के हाईटेक फीचर जानकर आप हैरान रह जाएंगे. ट्रंप की इस लिमोजिन कार पर कैमिकल अटैक का भी असर नहीं होता.
21 Jan 2025
(
Updated:
09 Dec 2025
10:01 AM
)
Follow Us:
अमेरिका में ट्रंप राज कायम हो गया। दुनिया से सबसे शक्तिशाली देश की कमान एक बार फिर ट्रंप के हाथों में आ गई।अब जिसके हाथ में एक शक्तिशाली देश की कमान हो तो उसकी खुदकी सुरक्षा भी अभेद किले सी ही होगी. जिसमें परिंदा भी पर ना मार सके। इसीलिये राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप को हाईटेक सिक्योरिटी मिल गई और उनकी कार द बीस्ट तो ऐसी है कि जिसकी खासियत जानकर आपको ट्रक के पीछे लिखी शायरी सटला त गइला बेटा याद आ जाएगी। क्योंकि इसकी सुरक्षा को भेदना तो छोड़िये। छूना भी दुश्मन के लिए खतरे से खाली नहीं है।
द बीस्ट। जिसका नाम भले ही फिल्मी लगता हो लेकिन ये चलता फिरता वो किला है जिसको भेदना मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है, क्योंकि इस हाईटेक लिमोजिन कार द बीस्ट के सामने आंधी तूफान बाढ़ बारिश, गोला बारूद तो छोटी मोटी बात है इस पर तो केमिकल अटैक का भी असर नहीं होगा। यहां तक कि हमलावर कार छूने से पहले ही कांप जाएगा।कुछ ऐसी है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कार द बीस्ट। जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाती है।
ट्रंप की The Beast की खासियत
द बीस्ट का वजन 9 हजार किलो है। इसकी कीमत डेढ़ मिलियन डॉलर है। कार की खिड़कियां 3 इंच मोटी होती हैं। खिड़कियों पर 8 इंच मोटा कवच लगा है। दरवाजों में करंट लाने का फीचर होता है ।नाइट विजन, आंसू गैस फायरिंग सिस्टम से लैस।
अमेरिका के राष्ट्रपति की कार में खून भी मौजूद होता है चौंकिए मत ये खून मेडिकल इमरजेंसी के लिए रखा जाता है। यानि राष्ट्रपति का जो ब्लड ग्रुप होगा वो ब्लड कार में मौजूद रहेगा। इसके अलावा अन्य मेडिकल सुविधाएं भी कार में रहती हैं।
लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस ‘द बीस्ट’
ट्रंप की लिमोजिन द बीस्ट लेटेस्ट फीचर से लैस है। यहां तक कि बिना टायर के भी ये कार कई किलोमीटर तक दौड़ सकती है। सुरक्षा से लेकर इमरजेंसी स्थिति के लिए इस कार में कई खूबियां हैं। कार में ऑक्सीजन टैंक से लेकर रॉकेट ग्रेनेड, शॉटगन समेत तमाम सुविधाए रहती हैं इसलिए ट्रंप अब द बीस्ट के साथ हाईटेक सिक्योरिटी में रहेंगे।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें