Advertisement

अमेरिकियों के मुंह से निवाला छीनने चले थे ट्रंप, राह में रोड़ा बन गईं भारतीय मूल की जज, सुना दिया बड़ा फैसला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. US में जारी शटडाउन के बीच अदालत ने बुजुर्गों, बच्चों को भोजन मुहैया कराने वाली योजना को निलंबित करने के फैसले पर रोक लगा दी है. और ये आदेश देने को लेकर चर्चा में हैं भारतीय मूल की जज इंदिरा ललवानी, जिन्होंने ट्रंप के डिपोर्टेशन प्लान के खिलाफ भी फैसला सुनाया था.

Author
01 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:00 AM )
अमेरिकियों के मुंह से निवाला छीनने चले थे ट्रंप, राह में रोड़ा बन गईं भारतीय मूल की जज, सुना दिया बड़ा फैसला

अमेरिका में फूड स्टैंप योजना यानी स्नैप (सप्लिमेंटल न्यूट्रिशन असिस्टेंस प्रोग्राम) को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया. दो न्यायाधीशों ने ट्रंप प्रशासन के आदेश को अनुचित ठहराया. अमेरिका के लाखों गरीबों के मुंह से निवाला छीनने की कोशिशों पर दो न्यायाधीशों ने रोक लगा दी है. स्नैप (एसएनएपी) को स्नैच करने की कोशिश को दोनों ने अनुचित बताते हुए सियासत को इससे दूर रखने की सलाह भी दी.

मैसाचुसेट्स की फेडरल जज ने ट्रंप प्रशासन के उस निर्णय पर रोक लगाई है जिसमें इस योजना के फंड को अस्थायी रूप से सस्पेंड करने की बात कही गई थी. अदालत ने कहा कि भोजन जैसी बुनियादी जरूरत को “राजनीतिक गतिरोध की कीमत पर खत्म नहीं किया जा सकता” और इस योजना को रोकना “कानूनी तौर पर अनुचित” है. उन्होंने ये भी कहा कि नागरिकों को भूखा रखना संविधान के खिलाफ है. अब इसी फैसले को लेकर चर्चा में है भारतीय मूल की अमेरिकी जज इंदिरा तलवानी.

इसके साथ ही सरकार को अपनी बात रखने के लिए सोमवार तक की मोहलत भी दी. तलवानी ने सरकार से पूछा कि वे सोमवार तक बताएं कि योजना के लिए फंड कैसे सुनिश्चित करेंगे?

क्या है स्नैप फूड स्टैंप प्रोग्राम?

बता दें, अमेरिका में सरकारी शटडाउन का दौर जारी है, जिससे कई सामाजिक कल्याण योजनाएं प्रभावित हुई हैं. इसी दौरान ट्रंप प्रशासन ने स्नैप फूड स्टैंप प्रोग्राम के बजट को रोकने का निर्णय लिया. यह वही योजना है जिससे करीब 4 करोड़ अमेरिकी नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को भोजन सहायता मिलती है.

ट्रंप प्रशासन के फैसले को अदालत में मिली चुनौती!

इस निर्णय के बाद 25 डेमोक्रेटिक-शासित राज्यों और वाशिंगटन डी.सी. ने संयुक्त रूप से यूएसडीए (यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर) के खिलाफ मुकदमा दायर किया.

फंड की कमी से जूझ रहा ट्रंप प्रशासन!

न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार राज्यों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने यह कहते हुए लाभ रोक दिए कि “द वेल हैज रन ड्राई,” जिसका सीधा मतलब है कि अब फंड खत्म हो चुका है, जबकि यह संवैधानिक रूप से गलत है क्योंकि सरकार को आपातकालीन प्रावधानों से इस योजना को जारी रखना चाहिए.

कौन हैं भारतीय मूल की जज इंदिरा तलवानी?

मैसाचुसेट्स की यू.एस. डिस्ट्रिक्ट जज इंदिरा तलवानी, जो भारतीय मूल की अमेरिकी न्यायाधीश हैं, ने सुनवाई के दौरान कहा, “भोजन जैसी मूलभूत जरूरत को राजनीतिक खींचतान का शिकार नहीं बनाया जा सकता. सरकार की प्राथमिकता अपने नागरिकों की सुरक्षा और भोजन सुनिश्चित करना है.”

उन्होंने ट्रंप प्रशासन से पूछा कि क्या कृषि विभाग (यूएसडीए) के पास कोई आपातकालीन फंड मौजूद है जिससे स्नैप लाभ अस्थायी रूप से जारी रखे जा सकें. जज तलवाणी ने यह भी कहा कि “सरकार का यह कहना कि फंड खत्म हो गए हैं, कोई वैधानिक बहाना नहीं है.”

कैलिफोर्निया, न्यूयॉर्क, इलिनॉय, वॉशिंगटन और मैरीलैंड जैसे राज्यों ने अदालत से कहा कि स्नैप न केवल आर्थिक सहायता है बल्कि राष्ट्रीय पोषण सुरक्षा प्रणाली का केंद्रबिंदु है. उनका तर्क था कि फूड बेनिफिट्स रुकने से लाखों बच्चों, सिंगल मदर्स और बुजुर्गों को तत्काल संकट झेलना पड़ेगा.

कोर्ट ने लगाई स्नैप को निलंबित करने के फैसले पर रोक!

फेडरल कोर्ट ने स्नैप को निलंबित करने वाले ट्रंप प्रशासन के फैसले पर अस्थायी रोक लगाई है और यूएसडीए को निर्देश दिया है कि वैकल्पिक स्रोतों से फंडिंग सुनिश्चित की जाए. अदालत ने कहा, "किसी भी नागरिक को सिर्फ इसलिए भूखा नहीं रहना चाहिए कि सरकार अपने बजट पर सहमति नहीं बना पा रही है."

यह भी पढ़ें

वहीं, रोड आइलैंड स्थित अमेरिकी जिला न्यायालय के न्यायाधीश जॉन जे. मैककोनेल ने अपने फैसले में प्रशासन को "जल्द से जल्द आकस्मिक धन वितरित करने" की नसीहत दी ताकि नवंबर में लाभ जारी रहे.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें