Advertisement

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने की Jaishankar की ऐसी तारीफ Modi भी दंग रह गये !

Brazil में हुई G20 Summit के दौरान PM Modi ने Indonesia के राष्ट्रपति Prabowo Subianto के साथ भी बैठक की, इसी दौरान जब राष्ट्रपति प्रबोवो की नजर विदेश मंत्री जयशंकर पर पड़ी तो सुनिये तारीफ में क्या कहा ?

सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति ने की Jaishankar की ऐसी तारीफ Modi भी दंग रह गये !
दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत की सत्ता जबसे पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ में आई है।पूरी दुनिया में भारत का रुतबा कितना बढ़ रहा है। इसका सबसे बड़ा सबूत ब्राजील में हुई जी ट्वेंटी की बैठक में देखने को मिला। जब दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की ऐसी तारीफ की। बगल में खड़े पीएम मोदी भी ठहाके मार कर हंसने लगे।


दरअसल इस बार जी ट्वेटी बैठक का होस्ट ब्राजील था। जहां दुनिया के तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष के साथ ही पीएम मोदी भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। और वो ये बात भी पीएम मोदी अच्छी तरह से जानते थे कि यही वो बड़ा मौका है जहां तमाम बड़े नेताओं के साथ भारत द्विपक्षीय बैठक कर सकता है। इसीलिये उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए अर्जेंटीना। चिली। ब्रिटेन, इटली जैसे तमाम देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात की।

इसी दौरान पीएम मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ जब दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के साथ बैठक कर रहे थे। तभी राष्ट्रपति प्रबोवो की नजर विदेश मंत्री एस जयशंकर पर पड़ गई। जिन्हें देखते ही इंडोनेशिया के राष्ट्रपति इस कदर चौंक गए कि। तुरंत तारीफ करते हुए यहां तक कह दिया कि। मैं आपको जानता हूं आप बड़े मशहूर हैं।

राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो के मुंह से अपनी तारीफ सुनते ही जहां विदेश मंत्री जयशंकर मुस्कुराने लगे। तो वहीं पास में ही मौजूद पीएम मोदी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

इस भेंट मुलाकात और तारीफ के बाद इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और पीएम मोदी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। जिसके बाद खुद पीएम मोदी ने एक ट्वीट में बताया। "ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो से मिलकर बहुत खुशी हुई, यह वर्ष विशेष है क्योंकि हम भारत-इंडोनेशिया राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, हमारी बातचीत वाणिज्य, सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, फार्मास्यूटिकल्स और अन्य क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर बनाने पर केंद्रित रही"

आपको बता दें प्रबोवो सुबियांतो इसी साल अक्टूबर में दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बने हैं। ये एक ऐसा देश है जहां मुस्लिमों की सबसे ज्यादा आबादी भले ही हो। लेकिन इसके बावजूद यहां हर घर में भगवान राम की पूजा और रामायण होती है। तो वहीं यहां की रामलीला भी बहुत मशहूर है। ऐसे देश के राष्ट्रपति ने खुद विदेश मंत्री जयशंकर की तारीफ में जो कहा है। उस पर आपका क्या कहना है अपनी राय हमें कमेंट कर जरूर बताएं। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें