Advertisement

पाकिस्तान के वज़ीरिस्तान में आतंकियों ने पुलिस वाहन को बनाया निशाना, 2 की मौत, 14 घायल

उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बृहस्पतिवार को बम विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और पुलिसकर्मियों सहित 14 अन्य घायल हो गए.

Author
07 Aug 2025
( Updated: 08 Dec 2025
08:14 PM )
पाकिस्तान के वज़ीरिस्तान में आतंकियों ने पुलिस वाहन को बनाया निशाना, 2 की मौत, 14 घायल
IANS

पाकिस्तान के वजीरिस्तान में गुरुवार को एक पुलिस वाहन को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.

वजीरिस्तान में पुलिस वाहन पर हमला

यह घटना सुबह करीब 9:58 बजे (स्थानीय समय) वाना क्षेत्र में हुई, जब एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पुलिस वाहन के पास विस्फोट हुआ. जिला पुलिस के सूत्रों के अनुसार, घायलों में पुलिसकर्मी और राहगीर दोनों शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है. इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है.

शनिवार को हुए विस्फोट में पांच बच्चों की हुई थी मौत

इससे पहले, पिछले शनिवार को पाकिस्तान के इसी उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में हुए एक अन्य विस्फोट में पांच बच्चों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट तब हुआ जब बच्चों ने एक विस्फोटक वस्तु के साथ छेड़छाड़ की, जिससे वह फट गया.

हादसे के बाद दहशत में लोगों

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. अधिकांश घायल और मृतक बच्चे ही थे.

यह भी पढ़ें

घटना के बाद अस्पताल में आपातकाल घोषित कर दिया गया और सभी स्टाफ को तुरंत ड्यूटी पर बुला लिया गया. बम निरोधक दस्ते ने क्षेत्र की जांच की, ताकि कोई और विस्फोटक सामग्री मौजूद न हो. पुलिस ने इस दुखद हादसे की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने स्थानीय लोगों के बीच डर और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें