Advertisement

सऊदी अरब ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, जानिए किस मामले में दी कड़े दंड की चेतावनी

सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी, 'हज नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त सजा'

Author
30 Apr 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:13 PM )
सऊदी अरब ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया बड़ा कदम, जानिए किस मामले में दी कड़े दंड की चेतावनी

सऊदी अरब की सरकार ने हज नियमों को लेकर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है. सऊदी अरब ने कहा कि अगर कोई पाकिस्तानी नागरिक इस वर्ष हज अनुमति नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसे कड़ा दंड दिया जाएगा.


सऊदी अरब ने पाकिस्तान को दी चेतावनी 


यह चेतावनी उस समय आई है जब पाकिस्तान ने मंगलवार को आधिकारिक रूप से हज उड़ानों का संचालन शुरू कर दिया है. इस दौरान 442 हज यात्रियों का पहला जत्था इस्लामाबाद से मदीना के लिए रवाना हुआ.


पाकिस्तानियों के खिलाफ सऊदी अरब करेगा सख्त कार्रवाई!


सऊदी गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि 29 अप्रैल से 10 जून तक हज नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय ने कहा कि बिना वैध हज परमिट के हज करने या प्रयास करने पर 20,000 सऊदी रियाल (लगभग 4.5 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जाएगा. यह नियम हर प्रकार के वीजाधारकों पर लागू होगा, चाहे वे मक्का में प्रवेश कर चुके हों या वहां ठहरे हों.


नियम तोड़ने वालों पर लगेगा 22.5 लाख रुपये का जुर्माना


मंत्रालय ने आगे कहा कि यदि कोई व्यक्ति हज परमिट के बिना हज करने के इरादे से यात्रा वीज़ा के लिए आवेदन करता है या ऐसे व्यक्तियों की मक्का तक पहुंच में सहायता करता है, तो उस पर 1 लाख सऊदी रियाल (लगभग 22.5 लाख रुपये) तक का जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना संबंधित व्यक्तियों की संख्या के अनुसार कई गुना हो सकता है.


सऊदी अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो भी व्यक्ति हज क्षेत्र में बिना अनुमति वाले श्रद्धालुओं को आवास, परिवहन या किसी भी प्रकार की सहायता प्रदान करता है, चाहे वह होटल हो, निजी आवास या हज शिविर, उस पर भी 1 लाख रियाल तक का जुर्माना लगाया जाएगा. ऐसे सभी अवैध प्रयास करने वालों को तुरंत गिरफ्तार, निर्वासित और कम से कम 10 वर्षों के लिए सऊदी अरब में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.


सऊदी में बढ़ रही पाकिस्तानी भिखारियों की संख्या


सऊदी अरब की यह सख्त कार्रवाई हर वर्ष बिना परमिट के आने वाले भिखारियों, अवैध यात्रियों और नियमों को अनदेखा करने वालों की बढ़ती संख्या के चलते की जा रही है. पिछले तीन वर्षों में सऊदी अरब ने कम से कम 4,700 पाकिस्तानी भिखारियों को देश से निर्वासित किया है. सऊदी अधिकारियों ने पाकिस्तान सरकार से अनुरोध किया है कि इन व्यक्तियों के नाम और पासपोर्ट को नो-फ्लाई लिस्ट में शामिल किया जाए.


पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी इस समस्या पर चिंता जताते हुए कहा, "इनकी बढ़ती संख्या विदेशों में देश की छवि को धूमिल कर रही है."


हज़ यात्रा पर जायेंगे इतने पाकिस्तानी 


इस वर्ष लगभग 89,000 पाकिस्तानी हज यात्री सरकारी योजना के तहत सऊदी अरब जाएंगे, जबकि 23,620 निजी टूर ऑपरेटरों के माध्यम से रवाना होंगे. इनमें से 50,500 यात्रियों को सऊदी अरब की मक्का रूट पहल का लाभ मिलेगा, जिसमें से 22,500 कराची और 28,000 इस्लामाबाद से उड़ान भरेंगे.

यह भी पढ़ें


टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें