रूस ने यूक्रेन से लिया बदला... 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' का दिया मुंहतोड़ जवाब, ड्रोन-क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किया प्रहार

यूक्रेन ने 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' के तहत रूस पर एक बड़ा हमला किया, जिसके जवाब में रूस ने यूक्रेन पर जबरदस्त सैन्य प्रतिक्रिया दी है. रूसी सेना ने कई दिशाओं से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों के ज़रिए यूक्रेन के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले को पूरी तरह से रणनीतिक और समन्वित योजना के तहत अंजाम दिया गया.

रूस ने यूक्रेन से लिया बदला... 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' का दिया मुंहतोड़ जवाब, ड्रोन-क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों से किया प्रहार

रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन वर्षों से जारी युद्ध अब शांति वार्ता के बावजूद और भी उग्र हो गया है. हाल ही में यूक्रेन ने 'ऑपरेशन स्पाइडर वेब' के तहत रूस पर एक बड़ा हमला किया, जिसके जवाब में रूस ने यूक्रेन पर जबरदस्त सैन्य प्रतिक्रिया दी है.

यूक्रेन की वायुसेना ने दी जानकारी
रूसी सेना ने कई दिशाओं से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोनों के ज़रिए यूक्रेन के रणनीतिक ठिकानों को निशाना बनाया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले को पूरी तरह से रणनीतिक और समन्वित योजना के तहत अंजाम दिया गया. रूस ने यूक्रेन के सैन्य इन्फ्रास्ट्रक्चर, कमांड सेंटर्स और हथियार डिपो को लक्ष्य बनाया. एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि यूक्रेन की वायुसेना ने जानकारी दी है कि यह हमला कई दिशाओं से एक साथ किया गया. यह जानकारी वायुसेना के आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर साझा की गई है. रूसी हमले के दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव में कई स्थानों पर विस्फोट और आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, विस्फोटों के कारण कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है, और नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है.

यूक्रेन ने किया था बड़ा हमला 
दरअसल, हाल ही में यूक्रेन ने रूस पर ताबड़तोड़ एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें रूस के प्रमुख सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. इस हमले में टीयू-95, टीयू-22 और ए-50 हवाई रडार जैसे उन्नत 41 बमवर्षक विमानों को यूक्रेनी ड्रोन हमले में पूरी तरह नष्ट कर दिया गया था. रिपोर्टों के मुताबिक, इस हमले की योजना बीते डेढ़ साल से बनाई जा रही थी, जिसकी निगरानी स्वयं राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की कर रहे थे. अब रूस ने इस भारी नुक़सान का जवाब देते हुए यूक्रेन पर व्यापक और समन्वित सैन्य कार्रवाई की है.

मेदवेदेव की चेतावनी: प्रतिशोध अवश्य होगा
यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद रूस के पूर्व राष्ट्रपति और राष्ट्रपति पुतिन के क़रीबी दिमित्रि मेदवेदेव ने एक तीखा बयान दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक टेलीग्राम चैनल पर पोस्ट करते हुए लिखा "जो लोग चिंतित थे और प्रतिशोध का इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें चिंतित होना भी चाहिए- यह एक सामान्य व्यक्ति की भावना है. प्रतिशोध अवश्य होगा.” मेदवेदेव का यह बयान साफ़ संकेत देता है कि रूस यूक्रेन के हमलों का जवाब देने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. इसे एक स्पष्ट चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि 2 जून को इस्तांबुल में दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की शांति वार्ता आयोजित हुई थी, लेकिन युद्धविराम को लेकर कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें