Advertisement

'पुतिन पागल हो गए हैं, लोगों को मार रहे...', रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले को लेकर भड़के ट्रंप, कहा- मैं उनसे बिलकुल खुश नहीं

रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. इसमें रूस ने 367 ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने पुतिन को पागल बताया है.

'पुतिन पागल हो गए हैं, लोगों को मार रहे...', रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले को लेकर भड़के ट्रंप, कहा- मैं उनसे बिलकुल खुश नहीं
रूस-यूक्रेन युद्धविराम की कोशिशें अभी तक पूरी तरह से सफल नहीं हो पाई हैं. दोनों देश के बीच युद्ध शुरू हुए तीन साल का समय बीत चुका है. इस बीच रूस ने एक बार फिर यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है. इसमें रूस ने 367 ड्रोन और मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं. जिसने यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 30 शहरों में बड़ी तबाही मचाई है. इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की है. ट्रंप ने पुतिन को पागल तक कहा दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने न्यू जर्सी के मोरिसटाउन एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा “मैं पुतिन से खुश नहीं हूं. वो क्रेजी हो गए हैं. काफी लोग मारे जा रहे हैं. मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है. मुझे नहीं पता इस आदमी को क्या हो गया है.” उन्होंने यह भी कहा कि “एक तो हम युद्धविराम को लेकर बातचीत कर रहे हैं और वो कीव समेत अन्य शहरों को निशाना बनाते हुए मिसाइल बरसा रहे हैं. कुछ तो गड़बड़ है, ये सब मुझे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा.”

रूस का पतन हो जाएगा: ट्रंप

इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया ट्रूथ पर भी इस हमले को लेकर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा "रूस के व्लादिमिर पुतिन के साथ मेरे अच्छे रिश्तें रहे हैं, लेकिन उनके साथ कुछ हुआ है. वह बिल्कुल क्रेजी हो गए है. वे बेवजह लोगों को मार रहे हैं, और मैं सिर्फ सैनिकों की बात नहीं कर रहा हूं. बिना किसी वजह यूक्रेन के शहरों को निशाना बनाते हुए मिसाइल और ड्रोन दागे जा रहे हैं. मैंने हमेशा कहा है की पुतिन सिर्फ एक टुकड़ा नहीं, बल्कि पूरा यूक्रेन चाहते हैं. और शायद ये बात सही साबित हो रही है. लेकिन वो ऐसा करने पर आमादा हैं तो रूस का पतन हो जाएगा.” 

जेलेंस्की भी उगल रहे जहर: ट्रंप

इस पोस्ट में ट्रंप ने आगे कहा “इसी तरह यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की है. वो जिस तरह बात कर रहे हैं उससे वो अपने देश के नागरिकों का भला नहीं कर सकते. उनके द्वारा बोली गई हर बात समस्या पैदा कर रही है. मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं, बेहतर होगा कि इसे रोक दिया जाए. ये एक ऐसा युद्ध है जो अगर मैं राष्ट्रपति होता तो शायद शुरू ही नहीं हुआ रहता. ये युद्ध पुतिन, जेलेंस्की और बाइडेन का युद्ध है, ट्रंप का नहीं. मैं बस इस आग को बुझाने में मदद कर रहा हूं.”

रूस ने किया अब तक का सबसे बड़ा हमला 

बताते चलें कि रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया है. रूस ने एयर स्ट्राइक करते हुए 367 ड्रोन और मिसाइल से हमले किए. यूक्रेन की वायुसेना के मुताबिक इसमें से 45 मिसाइल और 266 ड्रोन को मार गिराया गया. बावजूद इसके यूक्रेन की राजधानी कीव समेत 30 शहरों में भारी तबाही मची. रूस के हमले के कारण 12 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल हुए है. रूस ने ऐसा कदम तब उठाया है, जब दोनों देशों के बीच पहले दौर की शांति वार्ता इस्तांबुल में हो चुकी है. जिसमें दोनों देशों ने एक-एक हजार युद्धबंदियों की अदला-बदला पर सहमति जताई थी. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें