PM मोदी को इथियोपिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रधानमंत्री ने कहा- यह सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अदीस अबाबा में इथियोपिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से नवाजा गया. पीएम मोदी ने इसे भारत-इथियोपिया रिश्तों की मजबूती का प्रतीक बताते हुए 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया.
Follow Us:
PM Modi Ethiopia Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान भारत और इथियोपिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व के लिए प्रदान किया गया. सम्मान समारोह अदीस इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ, जहां दोनों देशों के वरिष्ठ नेता और प्रतिनिधि मौजूद रहे. इस मौके पर भारत और इथियोपिया के रिश्तों की ऐतिहासिक मजबूती साफ नजर आई.
ये सम्मान पूरे भारत के लिए गर्व की बात: PM मोदी
इथियोपिया द्वारा सम्मान मिलने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से एक इथियोपिया से यह सम्मान मिलना उनके लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि उन सभी लोगों का है जिन्होंने दशकों से भारत और इथियोपिया के संबंधों को मजबूत करने में योगदान दिया है. प्रधानमंत्री ने इसे 1.4 अरब भारतीयों को समर्पित करते हुए कहा कि वह इसे पूरे देश की ओर से विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी अपनी भावनाएं साझा कीं. उन्होंने लिखा कि ‘ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’ से सम्मानित होना उनके लिए सम्मान की बात है और वह इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित करते हैं. उनके इस संदेश को भारत और विदेशों में व्यापक सराहना मिली.
I’m honoured to be conferred with the ‘Great Honour Nishan of Ethiopia.’ I dedicate it to the 140 crore people of India. https://t.co/qVFdWQgU9r
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2025
PM मोदी को पहले भी कई देशों ने दिया है सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इथियोपिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च सम्मान देने वाला दुनिया का 28वां देश बन गया है. इससे पहले भी पीएम मोदी को कई देशों द्वारा उनके वैश्विक नेतृत्व, विकासशील देशों की आवाज बनने और पर्यावरण जैसे अहम मुद्दों पर पहल के लिए सम्मानित किया जा चुका है. पापुआ न्यू गिनी, फिजी, ग्रीस, अमेरिका, मालदीव, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिस्तीन, अफगानिस्तान और सऊदी अरब जैसे देशों से उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुका है. यह सम्मान भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और प्रधानमंत्री मोदी की अंतरराष्ट्रीय स्वीकार्यता को दर्शाता है.
कई मुद्दों पर बनी सहमति
इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज जब पूरी दुनिया की नजर ग्लोबल साउथ पर है, ऐसे समय में इथियोपिया की स्वाभिमान, स्वतंत्रता और आत्मगौरव की परंपरा हम सभी के लिए प्रेरणादायक है. उन्होंने कहा कि भविष्य उन्हीं साझेदारियों का होता है जो दूरदृष्टि, आपसी विश्वास और साझा मूल्यों पर आधारित हों. भारत इथियोपिया के साथ मिलकर ऐसे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जो वैश्विक चुनौतियों का समाधान भी करे और नई संभावनाओं का निर्माण भी करे. इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की अहम बातचीत भी हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत को मिले इथियोपिया के समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में मित्र देशों का समर्थन हमें और मजबूत बनाता है. दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक, आर्थिक, रक्षा, विकासात्मक सहयोग, व्यापार और निवेश सहित कुल आठ प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनी.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने भी भारत के साथ रिश्तों को और गहरा करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में एक आधुनिक और दूरदर्शी साझेदारी की जरूरत है, जो संप्रभुता, आत्मनिर्भरता और आपसी सहयोग पर आधारित हो. कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी को मिला यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारत और इथियोपिया के मजबूत होते संबंधों और भारत की वैश्विक नेतृत्व भूमिका का प्रतीक भी है.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें