Advertisement

तेज रफ्तार, जानलेवा स्टंट… थार वाले स्टंटबाज से रहें सावधान! खौफनाक Video वायरल

गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक थार सवार को रील्स का ऐसा जुनून सवार हुआ कि वह चलती कार से बाहर निकलकर वीडियो बनाने लगा.

तेज रफ्तार, जानलेवा स्टंट… थार वाले स्टंटबाज से रहें सावधान! खौफनाक Video वायरल

थार सवार स्टंटबाजों ने पुलिस की नाक में भी दम कर दिया है. आए दिन होती गिरफ्तारी औैर चालान कटने के बावजूद थार सवार बाज नहीं आ रहे. थार से स्टंटबाजी का नया वीडियो दिल्ली से सटे गुरुग्राम (Gurugram) से आया है. जिसमें एक शख्स चलती कार में जानलेवा स्टंट करता दिखा. 

रील्स के जुनून में गुरुग्राम-द्वारका एक्सप्रेसवे (Gurugram Dwarka Expressway) पर एक शख्स ने यातायात नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ाईं. शख्स तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर निकलकर स्टंट करता दिखा. इस दौरान कार अलग-अलग लेन बदलते हुए आगे बढ़ रही थी. 

देखें Video

दोनों वीडियो अलग-अलग जगह के हैं. पहला वीडियो गुरुग्राम द्वारका एक्सप्रेसवे का है. जिसमें साफ दिख रहा है कि शख्स खिड़की से आधा शरीर बाहर निकालकर वीडियो शूट कर रहा है और कुछ देर तक खिड़की के ऊपरी हिस्से पर ही बैठा रहा. कार की रफ्तार काफी तेज थी. आस-पास दूसरी थार कार भी फर्राटे भर रही थी. 

यह भी पढ़ें

वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है. पुलिस ने आश्वासन दिया कि वीडियो के आधार पर ड्राइवर और स्टंट वाले शख्स की पहचान की जा रही है. इससे पहले थार में स्टंटबाजी का एक और खतरनाक वीडियो सामने आया था. जिसमें तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए जा रही थी. रफ्तार हवा से भी तेज थी कि राह चलते लोगों में से कोई चपेट में आ गया तो नामोनिशान मिट जाएगा. लोगों का कहना है कि थार को लफंगों ने बदनाम कर दिया है. इस कार में सवार होते ही लोग कायदे कानून भूल रहे हैं. लोगों ने थार को गाड़ी नहीं स्टंटबाजी का वाहन मान लिया. स्टंटबाजी का ये शौक लोगों की जान जोखिम में डाल रहा है. कार सवार स्टंटबाज सड़कों पर आए दिन हादसों को दावत देे रहे हैं. हालांकि पुलिस इन स्टंटबाजों पर समय-समय एक्शन भी ले रही है. चालान की कार्रवाई की जा रही है, लेकिन लोग है कि हरकतों से बाज नहीं आ रहेे. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें