ट्रंप की टीम में शामिल होने वाले पीट हेगसेथ कहीं बन ना जाएं सिरदर्द, बड़ सकती हैं मुश्किलें !

अमेरिका के नए रक्षा सचिव की ज़िम्मेदारी एक ऐसे इंसान को सौंपी गई है जिसका नाता पहले कई विवादों से है…सीनेट ने पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव चुनने के लिए वोटिंग की जिसमें काटें के मुक़ाबले के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के निर्णायक वोट ने पीट हेगसेथ के रक्षा सचिव बनने का रास्ता साफ़ कर दिया

Author
27 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
09:43 PM )
ट्रंप की टीम में शामिल होने वाले पीट हेगसेथ कहीं बन ना जाएं सिरदर्द, बड़ सकती हैं मुश्किलें !
अमेरिका में भले ही डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली हो लेकिन ट्रंप की टीम में अभी भी नए और काबिल सदस्यों के शामिल होने का सिलसिला चल रहा है। धीरे धीरे नए लोग टीम में आ रहे हैं। इसी कड़ी में अमेरिका के नए रक्षा सचिव की ज़िम्मेदारी एक ऐसे इंसान को सौंपी गई है जिसका नाता पहले कई विवादों से है। सीनेट ने पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव चुनने के लिए वोटिंग की जिसमें काटें के मुक़ाबले के बाद उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के निर्णायक वोट ने पीट हेगसेथ के रक्षा सचिव बनने का रास्ता साफ़ कर दिया। अब पीट हेगसेथ ने रक्षा सचिव के रूप में शपथ तो ले ली है। लेकिन उनके ऊपर लगे आरोप और उनसे जुड़े विवादों एक बार फिर ताज़ा हो गए।और उनकी चर्चा तेज़ हो गई। वैसे आपके बता दें कि ये वही हेगसेथ हैं जिन्होंने अपने ऊपर लगे कई आरोपों को खारिज करते हुए कहा था, मैं परफेक्ट नहीं।

ये इसलिए भी क्योंकि हेगसेथ को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन पर बहुत ज्यादा शराब पीने, महिलाओं के प्रति आक्रामक व्यवहार और साल 2017 में एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप लगे। यही वजह रही की सीनेट से मंज़ूरी को लेकर पेंच फंसा हुआ था। वैसे तो राष्ट्रपति की तरफ़ से नामित लोग सीनेट में बड़े अंतर के साथ समर्थन हासिल करते हैं। लेकिन हेगसेथ के नाम को लेकर काफ़ी विवाद था..यहां तक की रिपब्लिकन पार्टी के कुछ सांसदों ने भी हेगसेथ के नाम का विरोध किया था। जिसके बाद मामला 50-50 वोटों की बराबरी पर आ गया। इसके बाद जेडी वेंस ने हेगसेथ के पक्ष में वोट देकर उनके नया रक्षा मंत्री बनने पर मुहर लगा दी।

अमेरिका के नए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ पहले FOX न्यूज़ में एंकर और अमेरिकी नेशनल गार्ड में भी काम कर चुके हैं। वहीं एक महिला ने उनपर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने उस महिला को 50,000 अमेरिकी डॉलर हर्जाने के तौर पर दिया था। लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को बदनाम करने वाला बताया। हेगसेथ ने महिलाओं को लेकर भी कई विवादित बयान दिए। इस वजह से ऐसा कहा जा रहा है कि वे रक्षा मंत्री पद की जिम्मेदारी निभाने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं।लेकिन ट्रंप ने ख़ुद उनके नाम का ऐलान करते हुए उनके लिए ख़ुशी जताई थी।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें