Advertisement

‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंकरों में छिपी थी पाक सेना’ सबके सामने राष्ट्रपति जरदारी का कबूलनामा, फिर करवाई फजीहत

एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जरदारी ने यह माना कि भारत के साथ तनाव के हालात में पाकिस्तान की सेना बंकरों में छिपी हुई थी.

Author
28 Dec 2025
( Updated: 28 Dec 2025
09:35 AM )
‘ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बंकरों में छिपी थी पाक सेना’ सबके सामने राष्ट्रपति जरदारी का कबूलनामा, फिर करवाई फजीहत

आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा. अक्सर वैश्विक मंचों पर उसके झूठ बेनकाब हो जाते हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तान के कई दावे झूठे साबित हुए. अब इसी पाकिस्तान का एक और सच सामने आया है. कैसे ऑपरेशन सिंदूर के समय पाक सेना और यहां के हुक्मरान को बंकर में छुपना पड़ा था. 

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी (Asif Ali Zardari) ने ये खुलासा किया है. उन्होंने  एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जरदारी ने यह माना कि भारत के साथ तनाव के हालात में पाकिस्तान की सेना बंकरों में छिपी हुई थी और उन्हें खुद भी बंकर में रहने की सलाह दी गई थी. 

पाकिस्तानी आवाम के सामने राष्ट्रपति की शेखी 

सार्वजनिक मंच से आसिफ अली जरदारी ने अपनी ही शेखी भी बघारी. इस दौरान वहां बिलावल भुट्टो और अन्य नेता भी मौजूद थे. जरदारी ने कहा, उनके प्रतिनिधि ने कहा कि जंग शुरू हो गई है सर बंकर में चलें. हम जंग के मैदान के लिए खुद तैयार हैं. हम खुद हथियार लेकर लड़ने के लिए तैयार हैं. हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं. 

पाकिस्तानी राष्ट्रपति के बयान से साफ होता है कि सेना के तमाम बड़े अधिकारी भी अपनी जान बचाने के लिए बंकर की ओर भाग रहे थे. अपने आलाकमान को बंकरों में छुपा रहे थे, लेकिन जरदारी हैं कि खुद स्वीकार करके भी अपनी हार नहीं मान रहे हैं. पाक के हुक्मरान तो क्या ऑपरेशन सिंदूर के वक्त तो सेना प्रमुख मुनीर भी भागे-भागे फिर रहे थे. यहां तक कि जिन आतंकी आकाओं को भारतीय सेना ने मार गिराया था. शहबाज शरीफ और मुनीर उनके जनाजे में आंसू बहा रहे थे. 

भारत को दी गीदड़भभकी 

IMF के कर्जे पर पल रहा पाकिस्तान भले ही दाने-दाने को मोहताज हो रहा हो, आतंक पर चौतरफा घिरा हो लेकिन अकड़ कम होती नहीं दिख रही. आसिफ अली जरदारी ने भारत को धमकाते हुए कहा, ‘ये भूल जाओ कि रोटी होगी, गोली होगी. हम गोलियां मारेंगे, तुम क्या गोले मारोगे.’

यह भी पढ़ें- गोलियों की गूंज के बीच बॉर्डर पर डटा रहा 10 साल का जांबाज, कौन हैं श्रवण सिंह? जिन्हें राष्ट्रपति ने दिया बड़ा सम्मान

जंग का दम भरने वाले आसिफ अली जरदारी खुद ही बंकर में छुपने की बात कहते हैं और खुद ही मैदान में उतरने की बात कर रहे हैं. जरदारी का यह बयान पाकिस्तान की कमजोरी को उजागर करता है. पाकिस्तान के पास न तो मजबूत अर्थव्यवस्था है और न ही मजबूत सैन्य क्षमता, लेकिन हमेशा की तरह कोरे झूठे और धमकी भरे दावे जरूर हैं. 

पहलगाम अटैक के बाद हुआ ऑपरेशन सिंदूर

यह भी पढ़ें

22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी की थी. इस बर्बर हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई. इस आतंकी हमले के जवाब में 7 मई 2025 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह किया था. इन ठिकानों में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके के अड्डे शामिल थे. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें