ट्रेड टॉक के लिए अमेरिका पहुंचा पाकिस्‍तान, लेकिन ट्रंप बोले- हम भारत के साथ डील के बेहद करीब

आर्थिक रूप से बुरे दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के ऊपर अमेरिका ने 29 प्रतिशत का टैरिफ दर लागू कर उसकी नींद हराम कर दी है, जिसकी वजह से अब पड़ोसी मुल्क डोनाल्ड ट्रंप की शरण पहुंचा है. वहीं भारत के साथ भी अमेरिका की व्यापार डील काफी करीब है.

ट्रेड टॉक के लिए अमेरिका पहुंचा पाकिस्‍तान, लेकिन ट्रंप बोले- हम भारत के साथ डील के बेहद करीब

पाकिस्तान के प्रतिनिधि अगले हफ्ते अमेरिकी दौरे पर जाएंगे. इसकी जानकारी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी है. बता दें कि दक्षिण एशियाई देश टैरिफ मसले पर समझौता करना चाहते हैं. इसके अलावा भारत से भी अमेरिका की व्यापार समझौते पर डील होने की संभावना जताई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने पाकिस्तान पर 29 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था, लेकिन बाद में इसे 90 दिनों के लिए रोक दिया गया था. ऐसे में यह अवधि पूरी हो जाने के बाद प्रभावी दर 9 जुलाई से लागू हो सकती है. अपने हालातों से मजबूर होकर पाकिस्तान ने अमेरिका से चर्चा करने की पहल की है. 

अमेरिका के साथ व्यापार समझौते के लिए मजबूर पाकिस्तान

बता दें कि आर्थिक रूप से बुरे दौर से गुजर रहे पाकिस्तान के ऊपर अमेरिका ने 29 प्रतिशत का टैरिफ दर लागू कर उसकी नींद हराम कर दी है, जिसकी वजह से अब पड़ोसी मुल्क डोनाल्ड ट्रंप की शरण पहुंचा है. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान यह चाहता है कि वह अमेरिका द्वारा लगाए गए 29% के टैरिफ दर से बच सके या इसके दर को कुछ कम करा सके. वही हाल ही में अमेरिका ने कई देशों पर व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा की थी. इसके पीछे की वजह पाकिस्तान का 3 अरब डॉलर का ट्रेड सरप्लस बताया जा रहा है. 

'अगर व्यापार करना है तो युद्ध रोकना होगा'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत-पाक के तनाव के बीच कहा था अगर उनके साथ व्यापार करना है, तो युद्ध को रोकना होगा. क्योंकि ऐसे हालात में अमेरिका दोनों देशों से कोई व्यापार नहीं करेगा. 

'भारत के साथ व्यापार समझौता काफी करीब'

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान ने 4 दिनों तक जो लड़ाई लड़ी है. इनमें कई ड्रोंस, मिसाइलों, लड़ाकू विमानों और तोपखानों का इस्तेमाल किया गया. इस लड़ाई को आंका जाए, तो यह दशकों में सबसे खराब लड़ाई थी. इसके अलावा ट्रंप ने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार समझौता करने के काफी करीब हैं. एक खबर के मुताबिक, भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर अमेरिकी कंपनियों को 50 अरब डॉलर से अधिक मूल्य के अनुबंधों के लिए बोली लगा सकता है. 

यह भी पढ़ें

भारतीय व्यापार मंत्री पीयूष गोयल थे अमेरिकी दौरे पर

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर हाल ही में भारतीय व्यापार मंत्री पीयूष गोयल वाशिंगटन पहुंचे थे. दोनों ही देशों की तरफ से यह प्रयास है कि जुलाई के पहले हफ्ते तक अंतरिम समझौते पर हस्ताक्षर हो जाए. बता दें कि अमेरिका ने भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है, जो 9 जुलाई से लागू हो सकती है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें