Advertisement

मरियम नवाज की पोल खुली तो डिलीट करने पड़े पोस्ट, पाकिस्तान की फिर इंटरनेशनल फजीहत! जानें पूरा मामला

इंपीरियल कॉलेज लंदन ने मरियम नवाज शरीफ के एक दावे को झूठा करार दिया. मरियम का दावा था कि, इंपीरियल कॉलेज लंदन का एक कैंपस पाकिस्तान में बन रहा है.

Author
23 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:28 AM )
मरियम नवाज की पोल खुली तो डिलीट करने पड़े पोस्ट, पाकिस्तान की फिर इंटरनेशनल फजीहत! जानें पूरा मामला

पाकिस्तानी हुकूमत समय-समय पर वैश्विक मंच पर देश की फजीहत करवाने के लिए चर्चा में रहती है. PM शहबाज शरीफ हों या सेना प्रमुख आसिम मुनीर, एक से बढ़कर एक मंत्री और कई ऐसे नेता हैं जो अपने दावों से पाकिस्तान की इटंरनेशनल फजीहत करवा देते हैं. अब इस फेहरिस्त में मरियम नवाज शरीफ भी शामिल हो गई हैं. 

हुआ यूं कि, इंपीरियल कॉलेज लंदन ने मरियम नवाज शरीफ के एक दावे को झूठा करार दिया. मरियम का दावा था कि, इंपीरियल कॉलेज लंदन का एक कैंपस पाकिस्तान में बन रहा है. पंजाब की सीएम मरियम नवाज के नेतृत्व वाली सरकार ने दावा किया था कि इंपीरियल कॉलेज लाहौर स्थित नवाज शरीफ आईटी सिटी में परिसर में खुलने वाला है. इसका खंडन करते हुए इंपीरियल कॉलेज ने कहा कि, उसके सभी कैंपस UK(United Kingdom) में ही हैं. फिलहाल लाहौर या पाकिस्तान के किसी शहर में कैंपस खोलना का कोई इरादा नहीं है. 

मरियम नवाज सरकार ने क्या कहा था? 

इंपीरियल कॉलेज की इस सफाई के बाद मरियम सरकार दुनिया में हंसी का पात्र बनकर रह गई. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में इंपीरियल कॉलेज कैंपस की चर्चा शुरू हुई थी. पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरियम नवाज शरीफ की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. इस बैठक के बारे में सत्ताधारी पार्टी PMLN ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था. 

पोस्ट में कहा गया था कि, नवाज शरीफ आईटी सिटी में इंपीरियल कॉलेज लंदन का परिसर खुलेगा, जिसकी बुनियाद अगले महीने नवंबर में रखी जाएगी. पार्टी ने कहा था कि, इंपीरियल कॉलेज लंदन के लाहौर कैंपस में 300 बेड वाला एक मॉर्डन हॉस्पिटल भी होगा. इतना ही नहीं पंजाब सरकार के एक्स अकाउंट पर भी इंपीरियल कॉलेज का दावा किया गया था. हालांकि इन सभी दावों का खंडन इंपीरियल कॉलेज ने कर दिया था. 

सोशल मीडिया से हटाए कॉलेज से जुड़े पोस्ट 

मरियम सरकार का झूठ सामने आने के बाद न तो पंजाब सरकार की कोई प्रतिक्रिया आई और न ही पार्टी की. यहां तक कि, एक्स अकाउंट पर किए गए पोस्ट भी हटा लिए गए. इसके बाद पाकिस्तान के लोग और छात्र शहबाज शरीफ सरकार और मरियम सरकार की राजनीतिक प्रतिबद्धता पर सवाल उठा रहे हैं. हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तानी हुकूमत ने अपनी फजीहत करवाई हो. इससे पहले भी कई झूठे दावे किए गए हैं. 

पाकिस्तान से बोरिया बिस्तर समेट रहीं कंपनियां 

यह भी पढ़ें

एक तरफ मरियम सरकार पाकिस्तान में इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन कैंपस बनाने का दावा कर रही हैं. दूसरी ओर विदेशी कंपनियां पाकिस्तान से बोरिया बिस्तर समेट रही हैं. आतंकवाद और कमजोर आर्थिक माहौल के चलते कई बड़ी कंपनियों ने अलविदा कह दिया. 
माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ समय पहले अपना ऑपरेशन बंद किया था. इसके बाद यामाहा और P&G ने भी पाकिस्तान से बाहर निकलने का फैसला किया है. वहीं, शेल, उबर और फाइजर जैसी कंपनियां भी पाकिस्तान को बाय-बाय कह चुकीं. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें