Advertisement

'डेड इकोनॉमी' कहने वाले ट्रंप को OpenAI के CEO ने दिखाया आईना! सैम ऑल्टमैन बोले- भारत अविश्वसनीय रूप से तेजी से बढ़ रहा

ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman ने बुधवार की रात को GPT-5 को अनवील किया. कंपनी CEO ने इस मॉडल को अपना सबसे एडवांस्ड AI मॉडल बताया है, जिसे ChatGPT के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा.

Author
08 Aug 2025
( Updated: 09 Dec 2025
10:19 AM )
'डेड इकोनॉमी' कहने वाले ट्रंप को OpenAI के CEO ने दिखाया आईना! सैम ऑल्टमैन बोले- भारत अविश्वसनीय रूप से तेजी से बढ़ रहा
Sam Altman

OpenAI के CEO Sam Altman ने बुधवार रात GPT-5 लॉन्च किया, जिसे कंपनी का अब तक का सबसे एडवांस्ड AI मॉडल बताया जा रहा है. इसे ChatGPT के जरिए एक्सेस किया जा सकेगा. ग्लोबल इवेंट के दौरान उन्होंने भारत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें यहां से बड़ी उम्मीदें हैं. भारत फिलहाल OpenAI का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है और जल्द ही यह दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट बन सकता है. फिलहाल, अमेरिका इसका सबसे बड़ा मार्केट है.

Sam Altman ने की भारत की तारीफ
Sam Altman ने भारत की तारीफ करते हुए कहा है कि वह देश तेजी विकास कर रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिक और बिजनेसेस भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) को तेजी से एडॉप्ट कर रहे हैं.

एक तरह से देखा जाए तो सैम ऑल्टमैन का यह बयान, डोनाल्ड ट्रंप को आईना दिखाने जैसा है. आपको बता दें कि हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत को 'डेड इकोनॉमी' कहा था. अब एक ग्लोबल कंपनी के सीईओ का यह बयान ट्रंप के दावे की हवा निकाल रहा है.

भारत के लिए तैयार हो रहा स्पेशल AI
OpenAI ने बताया है कि हम भारतीय रीजन के लिए एक स्पेशल प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया है कि इसके लिए वह लोकल पार्टनर्स के साथ काम कर रहे हैं, जिससे भारत के लिए बेहतर AI को तैयार किया जा सकता है.

भारत का दौरा कर चुके हैं Sam Altman 
Sam Altman ने आगे कहा कि भारत की तेज विकास दर को देखते हुए बीते साल सितंबर में उन्होंने भारत का दौरा किया था. यहां आपको GPT5 फीचर्स के बारे में बताते हैं. OpenAI CEO Sam Altman ने दावा किया है कि GPT 5 के अंदर किसी सब्जेक्ट में PhD लेवल के एक्सपर्ट की तरह काम कर सकता है.
इसमें यूजर्स को बेहतर एक्युरेसी और डीप लर्निंग का फायदा मिलता है. कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे फास्ट AI है. 

यह भी पढ़ें

फ्री नहीं, लिमिटेड एक्सेस मिलेगा 
GPT-5 सभी ChatGPT यूजर्स के लिए फ्री में अवेलेबल होगा, लेकिन इसमें कुछ शर्तें भी होंगी. यूजर्स को लिमिटेड यूसेज के साथ GPT-5 का एक्सेस मिलेगा. एक बार लिमिट खत्म होने पर GPT-5 Mini पर स्विच हो जाएगा.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें