Advertisement

बहन या बेटी, कौन होगा नॉर्थ कोरिया का अगला उत्तराधिकारी? चीन दौरे पर गए किम जोंग की एक तस्वीर ने कर दिया साफ!

किम जोंग उन के चीन दौरे पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा किम जोंग उन की बेटी Kim Ju Ae. ये पहला मौक़ा है जब किम जू ए पिता के साथ विदेश दौरे पर गई थीं. इसके बाद साउथ कोरिया में ऐसी चर्चा होने लगी कि किम जोंग उन की अगली उत्तराधिकारी किम जू ए ही होंगी.

Author
04 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:29 AM )
बहन या बेटी, कौन होगा नॉर्थ कोरिया का अगला उत्तराधिकारी? चीन दौरे पर गए किम जोंग की एक तस्वीर ने कर दिया साफ!

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग ने उन हाल ही में चीन में विक्ट्री परेड में हिस्सा लिया. किम के इस दौरे पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा किम जोंग उन की बेटी किम जू ए ने. ये पहला मौक़ा है जब किम जू ए पिता के साथ विदेश दौरे पर गई थीं. इसके बाद साउथ कोरिया में ऐसी चर्चा होने लगी कि किम जोंग उन की अगली उत्तराधिकारी किम जू ए ही होंगी.

साउथ कोरिया की ख़ुफ़िया एजेंसी नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस ने किम जोंग के उत्तराधिकारी को लेकर बड़ा दावा किया है. एजेंसी ने संभावना जताई है किम जू ए ही नॉर्थ कोरिया की अगली उत्तराधिकारी होंगी. ऐसी चर्चा हैं कि बेटी को ग्लोबल लीडर से रूबरू करवाने और वैश्विक राजनीति की बारिकियां सिखाने पहली बार किम उसे चीन दौरे पर अपने साथ लेकर गए हैं. 

चीनी मीडिया की सुर्खियों में छाई किम जू ए 

दरअसल, किम जोंग उन चीन का राजधानी बीजिंग में विक्ट्री परेड में शामिल हुए थे. यहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी पहुंचे थे. दोनों ने यहां गर्मजोशी से मुलाक़ात कर गहरी दोस्ती का संदेश दिया, लेकिन असल लाइमलाइट तो यहां किम की 13 साल की बेटी ने बटोरी. अपनी बख्तरबंद ट्रेन में सवार होकर जब किम जोंग उन बीजिंग में उतरे तो उनके साथ बेटी किम जू ए को देख मीडिया के सभी कैमरे उसी ओर घूम गए. 

किम के सबसे क़रीब हैं बेटी जू ए 

साल 2009    में किम जोंग उन और री सोल जू की शादी हुई थी. इसके बाद री सोल जू पहली बार 2012 में ही नज़र आई थीं. किम जू ए री सोल जू की बेटी हैं. किम जोंग उन के तीन बच्चे हैं, लेकिन किम जू ए को उनके सबसे ज्यादा करीब माना जाता है. किम जोंग उन का बेटा सबसे बड़ा है लेकिन सार्वजनिक मौक़ों पर किम अपनी बेटी को ही आगे करते हैं. ऐसे में किम जोंग उन के बाद अब उनकी बेटी को ही सर्वोच्च नेता के तौर पर देखा जा रहा है और चीन के दौरे को किम जू ए की इंटरनेशनल लॉन्चिंग की ओर पहला कदम माना जा रहा है. 

स्कूल क्यों नहीं जाती किम जोंग की बेटी? 

किम जू ए स्कूल नहीं जाती हैं. वह घर पर रहकर ही पढ़ाई करती हैं. इसके साथ-साथ वह स्वीमिंग, घुड़सवारी और स्कीइंग भी करती हैं. किम जू ए उत्तर कोरिया में पिता के साथ कई मिसाइल लॉन्च और सैन्य कार्रवाई के दौरान साथ देखी गईं हैं. माना जाता है किम सुरक्षा के चलते बच्चों को स्कूल नहीं भेजते और घर पर ही उनकी पढ़ाई के इंतज़ाम किए हैं. उनकी सार्वजनिक मौजूदगी को उत्तर कोरिया की सत्ता के भविष्य के संकेत के रूप में भी देखा जा रहा है. 

बेटी के साथ कब-कब पब्लिक में नजर आए किम जोंग उन? 

  • नवंबर 2022 में किम जू-ए पहली बार सार्वजनिक रूप से अपने पिता के साथ नजर आईं थीं. 
  • जब वेे अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) परीक्षण के दौरान प्योंगयांग में मौजूद थीं.
  • फरवरी 2023 किम जोंग-उन अपनी बेटी के साथ कोरियन पीपुल्स आर्मी के स्थापना दिवस की सैन्य परेड में दिखे थे.
  • फरवरी 2023 में ही किम जोंग-उन और किम जू-ए एक फुटबॉल मैच में एक साथ नजर आए थे.
  • इस दौरान किम जू-ए को शीर्ष अधिकारियों के साथ स्टैंड में बैठे देखा गया, जबकि उनकी बुआ किम यो-जोंग पीछे थीं.
  • दिसंबर 2024 किम जोंग-उन अपनी बेटी के साथ वोनसान-कलमा समुद्री तट पर बने एक रिसॉर्ट के दौरे पर गए थे 


किम जू ए की उत्तराधिकारी बनने की चर्चा क्यों? 

अब सवाल ये कि आख़िर उत्तराधिकारी बनने की अटकलें क्यों हो रही है? दरअसल नॉर्थ कोरिया में सत्ता हमेशा किम परिवार की ही रही है. तो आने वाली पीढ़ी को तैयार करना लाजमी है. 

अब तक कौन-कौन सत्ता में रहा?

  • उत्तर कोरिया की स्थापना 1948 में किम इल-सुंग ने की थी और1948 - 1994 तक गद्दी संभाली.
  • 1994 - 2011 तक किम इल-सुंग के बेटे किम जोंग-इल ने सत्ता संभाली
  • किम जोंग-इल के बेटे किम जोंग-उन 2011 से नॉर्थ कोरिया की सत्ता संभाल रहे हैं

लेकिन किम की बेटी फ़िलहाल महज़ 13 साल की है. ऐसे में जु ए के सामने कई चुनौतियां हैं. उनके उत्तराधिकारी का रास्ता इतना आसान नहीं होगा. 

बुआ किम यो जोंग भी रेस में शामिल

उत्तर कोरिया के नए शासक के नाम में किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग का नाम भी शामिल है. किम यो जोंग को एक वक्त में भाई का उत्तराधिकारी माना जाता था, लेकिन बाद के दिनों में उन्हें कोई भी सरकारी पद नहीं दिया गया. अब किम जिस तरह बेटी को प्रमोट कर रहे हैं. उससे किम यो जोंग की परेशानी बढ़ सकती है. 

तानाशाही के लिए चर्चा में रहते हैं किम जोंग उन 

उत्तर कोरियाई शासक किम जोंग के बारे में कहा जाता है कि वह शासक के भेष में तानाशाह हैं. उनकी क्रूर नीतियां और निर्देयी फ़ैसलों से पूरी दुनिया वाक़िफ़ है. यहां तक की छोटी छोटी बातों में वह लोगों को जान से मारने का आदेश दे देते हैं. हालांकि पिछले दिनों यूक्रेन में मारे गए उत्तर कोरियाई सैनिकों की याद में किम को भावुक होते हुए देखा गया था. 

यह भी पढ़ें

इस दौरान किम जोंग सैनिकों के परिवारों से मिले. उन्होंने सैनिकों के बच्चों से भी मुलाक़ात करते हुए फूट-फूटकर रोने लगे थे. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें