Mexico: मातम में बदला जश्न, नाचते-गाते लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, 20 घायल, Video Viral

मेक्सिको में आयोजित एक जश्न के दौरान बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 20 लोग घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.

Author
26 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
03:49 AM )
Mexico: मातम में बदला जश्न, नाचते-गाते लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग, 12 की मौत, 20 घायल, Video Viral

मेक्सिको के गुआनाजुआतो राज्य में स्थित इरापुआटो में सेंट जॉन द बैपटिस्ट के सम्मान में आयोजित एक जश्न के दौरान बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 20 लोग घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है. यह वारदात बुधवार रात को हुई, जब लोग कम्युनिटी हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में डांस करने और शराब पीने के लिए एकत्र हुए थे. 
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वारदात से ठीक पहले लोग लाइव बैंड की धुन पर नाचते नजर आ रहे हैं. इरापुआटो के एक स्थानीय अधिकारी रोडोल्फो गोमेज़ सर्वेंट्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की है कि इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई है, जबकि 20 घायल लोगों का इलाज जारी है.

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाउम ने इस घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द न्याय दिलाने के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा, "जो हुआ, वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मामले की जांच चल रही है. फेडरल और स्टेट सिक्योरिटी फोर्सेज हमलावरों की पहचान में जुटी हैं." 

बता दें कि मेक्सिको सिटी के उत्तर-पश्चिम में स्थित गुआनाजुआतो राज्य हाल के वर्षों में देश के सबसे हिंसक इलाकों में से एक बन गया है. आपराधिक गिरोह ड्रग्स, वसूली नेटवर्क और अन्य अवैध कारोबारों पर नियंत्रण के लिए जानलेवा गैंगवार में लिप्त हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य में इस साल जनवरी से मई के बीच 1,435 हत्याओं के मामले दर्ज किए गए हैं. यह संख्या किसी भी अन्य मेक्सिकन राज्य में दर्ज हत्याओं की तुलना में दोगुनी से अधिक है.

यह भी पढ़ें

स्टेट अटॉर्नी जनरल के कार्यालय के अनुसार, इरापुआटो की यह घटना गुआनाजुआतो में अलग-अलग हिंसक घटनाओं में पांच लोगों की हत्या के ठीक एक दिन बाद हुई है. पिछले महीने भी एक इसी तरह की घटना सामने आई थी, जब सैन बार्टोलो डी बेरियोस शहर में एक कैथोलिक चर्च के कार्यक्रम में बंदूकधारियों ने हमला किया था. उस हमले में सात लोगों की जान चली गई थी. अधिकारियों ने अभी तक किसी संदिग्ध का नाम उजागर नहीं किया है, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि इरापुआटो में हाल ही में हुई हिंसा के पीछे कौन सा आपराधिक संगठन जिम्मेदार हो सकता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें