फिनलैंड में बड़ा हादसा, दो हेलिकॉप्टर की आपस में भीषण टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
फिनलैंड में हवा में दो हेलिकॉप्टर भिड़ गए, जिससे भीषण हादसा हो गया. हेलिकॉप्टर के क्रैश होने के बाद 5 लोगों की मौत हो गई. फ़िनलैंड पुलिस ने कहा कि ‘इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई है. पीड़ितों की पहचान की पुष्टि अभी की जा रही है.’
18 May 2025
(
Updated:
10 Dec 2025
11:30 PM
)
Follow Us:
फिनलैंड में बड़ा हादसा हुआ है. यहां हवा में दो हेलिकॉप्टरों के आपस में टकराने की ख़बर सामने आई है. हादसे के बाद दोनों विमान क्रैश होकर जमीन पर गिर गए. हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. फ़िलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. यह दुर्घटना शनिवार दोपहर के कुछ समय बाद कौट्टुआ शहर के निकट घटित हुई, और इसका मलबा ओहिकुलकुटी सड़क से लगभग 700 मीटर दूर जंगली क्षेत्र में गिरा.
फिनलैंड पुलिस ने दी जानकारी
फिनलैंड पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया, ‘इस हादसे में कई लोगों की मृत्यु हुई है. पीड़ितों की पहचान की पुष्टि अभी की जा रही है.’ पुलिस व अन्य आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव व जांच कार्य में जुटी हुई हैं. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों हेलिकॉप्टरों ने एस्टोनिया से उड़ान भरी थी. इनमें कुछ व्यवसायी सवार थे. एक हेलिकॉप्टर में तीन और दूसरे में दो लोग सवार थे. टक्कर फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी के पश्चिमी हिस्से में शनिवार दोपहर करीब हुई. हादसे की असली वजह क्या थी, इस पर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
🚨🇫🇮#BREAKING | UPDATE ⚠️
— Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) May 18, 2025
Five people have died in a collision with two Robinson R44 helicopters after they collided over Euran Fairfield in Finland.
Both helicopters were flying together from Tallinn before colliding you can see on the flight radar (OEX-0S) drops off radar. pic.twitter.com/DZRJPx5E3K
हादसे की जांच में जुटी एजेंसियां
फिनलैंड के अखबार Iltalehti ने एक चश्मदीद गवाह के हवाले से बताया, एक हेलिकॉप्टर ने हवा में दूसरा हेलिकॉप्टर छू लिया. उसके बाद एक हेलिकॉप्टर पत्थर की तरह नीचे गिरा और दूसरा थोड़ा धीमे गिरा. कोई धमाके की आवाजें नहीं सुनीं. पर बाद में पता चला कि एक बड़ा हादसा हुआ है. इधर जांच एजेंसियां अब ब्लैक बॉक्स, फ्लाइट रिकॉर्ड्स और चश्मदीदों के बयान के आधार पर इस भीषण टक्कर की वजह जानने में लगी हैं.
बता दें कि फिनलैंड के हेलसिंगिन सनोमैट अखबार का हवाला देते हुए एस्टोनियाई पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग की रिपोर्ट के अनुसार, एक हेलीकॉप्टर एस्टोनिया में और दूसरा ऑस्ट्रिया में पंजीकृत था. रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ही एस्टोनियाई कंपनियों के थे, जिनमें से एक NOBE के स्वामित्व में था और दूसरा Eleon के स्वामित्व में था. येल न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पोरी एविएशन क्लब के अनुसार, हेलीकॉप्टर कथित तौर पर एक शौकिया विमानन कार्यक्रम के लिए जा रहे थे. राष्ट्रीय जांच ब्यूरो स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त जांच कर रहा है.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें