Advertisement

गाजा छोड़ें फिलिस्तीनी, आखिरी मौका, वरना माने जाएंगे आतंकवादी...इजरायल की फाइनल वॉर्निंग से हमास में हड़कंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और गाजा के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए सोमवार को एक प्रस्ताव हमास को भिजवाया था. 'गाजा पीस प्लान' पर सहमति जताने के लिए हमास को तीन या चार दिन का समय देते हुए ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास ने इसे लागू नहीं किया तो अंत बहुत दुखद होगा. इसी बीच इजरायली रक्षा मंत्री ने फिलिस्तीनी नागरिकों को गाजा छोड़ने की आखिरी चेतावनी दी है कि या तो निकल जाएं या फिर उन्हें आतंकवाद समर्थक मानकर कार्रवाई होगी.

Author
02 Oct 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:43 AM )
गाजा छोड़ें फिलिस्तीनी, आखिरी मौका, वरना माने जाएंगे आतंकवादी...इजरायल की फाइनल वॉर्निंग से हमास में हड़कंप
Benjamin Netanyahu (File Photo)

डोनाल्ड ट्रंप के शांति प्रस्तावों और गाजा पीस प्लान के बावजूद गाजा शहर में शांति आ नहीं रही है. तमाम बातों और दावों से इतर इजरायली रक्षा मंत्री काट्ज ने फिलिस्तीनियों को गाजा शहर छोड़ने की आखिरी चेतावनी जारी की है. उन्होंने वॉर्निंग देते हुए कहा कि यह उनके लिए अंतिम मौका है. काट्ज ने कहा कि जो लोग शहर में रुकेंगे, उन्हें आतंकवादियों का समर्थक माना जाएगा और उन्हें इजरायल के नए हमलों का सामना करना पड़ेगा.

गाजा छोड़ दें फिलिस्तीनी वरना माने जाएंगे आतंकी या आतंकवाद समर्थक: इजरायल

काट्ज ने चेतावनी दी, "यह उन गाजा निवासियों के लिए आखिरी मौका है जो दक्षिण की ओर बढ़ना चाहते हैं और आईडीएफ की पूरी ताकत से जारी गतिविधियों के बीच हमास आतंकवादियों को गाजा शहर में ही अलग-थलग छोड़ना चाहते हैं. जो लोग गाजा में रहेंगे वे आतंकवादी और आतंक के समर्थक होंगे.

इजरायल के ताजा हमले में मारे गए 16 फिलीस्तीनी

इस बीच गाजा के स्थानीय अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी से पता चला है कि इजरायल के हमलों में कम से कम 16 फिलीस्तीनी मारे गए हैं. आपको बता दें कि ये घटनाक्रम उस समय हुए हैं जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल में किए हमले के बाद शुरू हुई कार्रवाई और सैन्य तनाव को समाप्त कराने के लिए 20 सूत्री गाजा पीस प्लान पेश किया है.

हालांकि इस पर हमास की ओर से कोई सहमति और असहमति नहीं आई है. हालांकि ट्रंप के शांति प्रस्ताव पर हमास की सहमति से पहले ही गाजा ने इजरायल पर पांच रॉकेट दाग कर अपनी मंशा जाहिर कर दी है.

आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल और गाजा के बीच चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए सोमवार को एक प्रस्ताव हमास को भिजवाया था. 'गाजा पीस प्लान' पर सहमति जताने के लिए हमास को तीन या चार दिन का समय देते हुए ट्रंप ने कहा था कि अगर हमास ने इसे लागू नहीं किया तो अंत बहुत दुखद होगा. इसी बीच इजरायली रक्षा मंत्री ने फिलिस्तीनी नागरिकों को गाजा छोड़ने की आखिरी चेतावनी दी है कि या तो निकल जाएं या फिर उन्हें आतंकवाद समर्थक मानकर कार्रवाई होगी.

यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन गाजा ने दागे इजरायल पर पांच रॉकेट

गाजा की ओर से ये रॉकेट उस वक्त दागे गए, जब इजरायल यहूदी कैलेंडर के सबसे पवित्र दिन योम किप्पुर का उत्सव मना रहा था. इजरायल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने बताया कि चार रॉकेटों को उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने सफलतापूर्वक रोक दिया और एक रॉकेट खुले मैदान में गिरा, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ.

प्रायश्चित दिवस की शुरुआत होते ही बुधवार को सूर्यास्त के समय इजरायल थम सा गया. दुकानें, रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और अन्य सार्वजनिक स्थल गुरुवार रात तक बंद रहेंगे. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रेडियो और टेलीविजन स्टेशनों ने प्रसारण बंद कर दिया है. सार्वजनिक परिवहन सेवा बंद है और चिकित्सा आपात स्थितियों को छोड़कर लोग निजी कारों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं.

गाजा में क्या कर रहा है इजरायल?

इस बीच, इजरायली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा कि सेना नेत्जारिम कॉरिडोर पर कब्जा पूरा कर रही है, जो मध्य गाजा में एक बफर जोन है, जिसका उद्देश्य गाजा शहर और उत्तरी गाजा को बाकी एन्क्लेव से अलग करना है. काट्ज ने कहा कि इससे गाजा शहर के चारों ओर घेराबंदी और कड़ी हो जाएगी और दक्षिण से जाने वाले सभी लोगों को आईडीएफ चौकियों से गुजरना होगा.

यह भी पढ़ें

इससे पहले आईडीएफ ने कहा था कि उसने गाजा शहर में एक व्यापक जमीनी अभियान शुरू किया है और उत्तरी गाजा में तत्काल खतरा पैदा करने वाले कई आतंकवादियों को मार गिराया है. साथ ही क्षेत्र में कई सैन्य ढांचों को भी निशाना बनाया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें