भारत आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, पत्नी और तीनों बच्चे भी होंगे साथ, PM मोदी से करेंगे मुलाकात
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस 21 अप्रैल से भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आएंगे. इस दौरान वो पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे और सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी करेंगे.
Follow Us:
यह भी पढ़ें
पत्नी और तीनों बच्चे भी होंगे साथ
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की भारत यात्रा के दौरान उनकी पत्नी उषा और उनके तीन बच्चे- इवान, विवेक और मीराबेल भी होंगे. बता दें कि जेडी वेंस की पत्नी उषा, भारतीय मूल की अमेरिकी हैं. भारत की यात्रा के दौरान जेडी वेंस पीएम मोदी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. जिसे व्यापार समझौते के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.
जयपुर और आगरा भी जाएंगे
साथ ही जयपुर और आगरा जैसे सांस्कृतिक स्थलों का दौरा भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक जेडी वेंस अपनी भारत यात्रा के दौरान ताजमहल का दीदार भी करेंगे.
अमेरिकी दूतावास ने जारी किया बयान
अमेरिकी दूतावास द्वारा दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि भारत में उपराष्ट्रपति दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे. अमेरिकी बयान में कहा गया है कि वेंस और उनका परिवार भारत में सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें