Advertisement

ईरान में 'इजरायल के जासूस' को दी गई फांसी, मोसाद को खुफिया जानकारी देने का आरोप

ईरान की सरकार ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में इस्माइल फेकरी नाम के व्यक्ति को फांसी दी है. उस पर आरोप था कि वह मोसाद के दो एजेंट्स के संपर्क में था और ईरान की सुरक्षा व खुफिया गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां उन्हें दे रहा था.

ईरान में 'इजरायल के जासूस' को दी गई फांसी, मोसाद को खुफिया जानकारी देने का आरोप

ईरान और इजरायल के बीच जारी जंग के बीच तेहरान ने एक और बड़ा कदम उठाया है. ईरान की सरकार ने इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में इस्माइल फेकरी नाम के व्यक्ति को फांसी दी है. ईरानी मीडिया के मुताबिक, फेकरी पर देश की संवेदनशील जानकारी इजरायल तक पहुंचाने का आरोप था.

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी ने जानकारी दी है कि फेकरी को दिसंबर 2023 में गिरफ्तार किया गया था. उस पर आरोप था कि वह मोसाद के दो एजेंट्स के संपर्क में था और ईरान की सुरक्षा व खुफिया गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां उन्हें दे रहा था. बताया गया कि ईरानी सुरक्षा एजेंसियों ने कई महीनों की जांच-पड़ताल के बाद फेकरी को पकड़ा और उसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया गया. ट्रायल पूरा होने के बाद उसे फांसी की सजा दी गई.

यह भी पढ़ें

ईरान का दावा है कि हाल ही में मोसाद के लिए जासूसी करने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फेकरी को मिली सजा ऐसे मामलों में पिछले कुछ हफ्तों में तीसरी फांसी है, जो यह बताता  है कि ईरान अब इस तरह की गतिविधियों को लेकर बेहद सख्त रुख अपना चुका है. यह फांसी ऐसे समय में दी गई है जब इजरायल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर मिसाइल और ड्रोन से हमले कर रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें