Advertisement

इजरायली सेना ने भारत का गलत नक्शा दिखाने पर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर जमकर हुई थी आलोचना

इजरायली रक्षा बलों ने ईरान की मिसाइलों की रेंज को दर्शाने के लिए प्रयोग किए गए मानचित्र में भारत के कई राज्यों को गलत तरीके से दिखाने को लेकर अपनी गलती सुधारते हुए माफी मांगी है. इजरायली सेना ने जो नक्शा पोस्ट किया था, उसमें जम्मू-कश्मीर को गलत तरीके से दिखाया गया था.

इजरायली सेना ने भारत का गलत नक्शा दिखाने पर मांगी माफी, सोशल मीडिया पर जमकर हुई थी आलोचना

फिलिस्तीन के बाद अब इजरायल ने ईरान को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पिछले 24 घंटे से लगातार ईरान और इजरायल के बीच युद्ध चल रहा है. इसमें ईरान के 138 नागरिक मारे गए हैं और 350 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस बीच इजरायल ने सोशल मीडिया पर ईरानी मिसाइल रेंज का नक्शा शेयर किया था. जिसमें इजरायल की तरफ से बड़ी गलती देखने को मिली थी, जहां भारत के जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा और पूर्वोत्तर राज्यों को नेपाल का हिस्सा दिखाया गया था. इस नक्शे के बाद सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया और लोगों ने इजरायल से इस गलती को सुधारने और उनसे माफी की मांग कर डाली. ऐसे में इजरायली सेना ने अपनी गलती सुधारते हुए एक दिन बाद माफी मांगी है.

भारत का गलत मैप दिखाने पर इजरायली सेना ने माफी मांगी 

बता दें कि इजरायली रक्षा बलों द्वारा ईरान की मिसाइलों की सीमा को दर्शाने वाले मानचित्र में भारत के कई राज्यों को गलत तरीके से दिखाने और उसमें सुधार करते हुए माफी मांगी की गई है. इजरायली सेना ने जो नक्शा पोस्ट किया था, उसमें जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा और पूर्वोत्तर भारत के कई राज्यों को गलत तरीके से नेपाल का हिस्सा दिखाया गया था. 

इजरायली सेना ने माफी में क्या कुछ कहा?

इजरायली सेना की तरफ से शनिवार को जारी माफीनामे में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि 'मानचित्र का उद्देश्य सटीक राष्ट्रीय सीमाओं का प्रतिनिधित्व करना था.' इजरायल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध के बीच सोशल मीडिया पर गलत मानचित्र को लेकर कई भारतीय यूजर्स IDF यानी इजरायल डिफेंस फोर्स से काफी ज्यादा नाराज थे और उन्होंने सवाल उठाते हुए माफी की मांग की थी.

कार्रवाई के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था 

बता दें कि इजरायल डिफेंस फोर्स ने शुक्रवार को X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि 'ईरान एक वैश्विक खतरा है और इजरायल अंतिम लक्ष्य नहीं है. यह सिर्फ शुरुआत है. इस कार्रवाई के अलावा हमारे पास कोई विकल्प नहीं था. इस नक्शे में ईरान के मिसाइल रेंज के भीतर भारत को दिखाया गया है.'

सोशल मीडिया पर हुई जमकर आलोचना 

इजरायल डिफेंस फोर्स ने जैसे ही अपनी तरफ से भारत के मैप को गलत तरीके से दिखाया. उसके थोड़ी देर बाद ही कई भारतीय यूजर्स ने इस पर रिएक्शन दिया और कहा कि इस नक्शे में कई अशुद्धियां हैं. उसके बाद IDF ने माफी मांगते हुए कहा कि 'यह पोस्ट सिर्फ मिसाइल रेंज में आने वाले क्षेत्र का चित्रण है. यह सीमाओं को सटीक रूप से चित्रित नहीं करता है. इस तस्वीर के लिए अगर किसी की भावना को ठोस पहुंचा, तो उसके लिए हम माफी चाहते हैं.'

इजरायल और ईरान के बीच लड़ाई जारी 

यह भी पढ़ें

इजरायल सेना की तरफ से शुक्रवार को जारी हुए मानचित्र में भारत के अलावा रूस, सूडान, चीन, यूक्रेन जैसे 15 देशों को भी ईरान के मिसाइल रेंज में आते हुए दिखाया गया है. इजरायल लगातार ईरान पर हमले कर रहा है. शुक्रवार को भी इजरायल ने तेहरान पर बड़े पैमाने पर हमले किए. हालांकि, ईरान की तरफ से मिसाइलें दागी गई हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें