Advertisement

एयर स्ट्राइक पर ईरान के सुप्रीम लीडर ने तोड़ी चुप्पी, इजरायल को दे दी नसीहत !

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने इजरायली हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। ये बयान तब आया है जब शनिवार को इजरायल ने ईरान पर एयर स्ट्राइक की और दावा किया कि उन्होंने ईरान के कई सैन्य ठिकानों को तबाह किया है।

Author
27 Oct 2024
( Updated: 27 Oct 2024
07:12 PM )
एयर स्ट्राइक पर ईरान के सुप्रीम लीडर ने तोड़ी चुप्पी, इजरायल को दे दी नसीहत !
ईरान - इजरायल हमले को लेकर लगातार खबर सामने आ रही है, मामला और गंभीर होता नज़र आ रहा है। लेकिन जब शनिवार को इजरायल ने ईरान पर एयर स्ट्राइक की खबर सामने आई तो तो उसे ईरान ख़ारिज कर रहा है। एक तरफ इजरायल का कहना है उन्होंने ईरान के सैन्य ठिकानों को तबाह किया है लेकिन वहीँ दूसरी तरफ ईरान ने इसे पूरी तरह झूठ कहा है। जिसके चलते ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला सैय्यद अली ने बयान भी दिया है और कई चीजों को लेकर बात कही है। 

ईरान के सुप्रीम लीडर ने इजरायल हमले पर तोड़ी चुप्पी  -


ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला सैय्यद अली खामेनेई ने इजरायली हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ईरान के खिलाफ इजरायल के नवीनतम 'शरारती कृत्य' को न तो बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए।  

ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक सर्वोच्च नेता ने यह टिप्पणी रविवार को उस समय की जब वे देश की सुरक्षा की रक्षा करते हुए शहीद हुए ईरानी सैन्य कर्मियों के परिवारों से मिले। खामेनेई ने कहा, "इजरायल ने शनिवार की सुबह ईरान के खिलाफ किए गए हमले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। उनका ऐसा करना गलत है, लेकिन उन्होंने जो किया उसे कम करके आंकना भी गलत है।"

ईरानी सुप्रीम लीडर ने यह भी कहा कि इजरायली शासन ईरान के बारे में गलत अनुमान लगा रहा है, क्योंकि उसका अभी भी ईरान और इसके लोगों को जानना, उनकी शक्ति और दृढ़ संकल्प के स्तर को समझना बाकी है। उन्होंने जोर देकर कहा, "हमें उन्हें ये सब समझाना चाहिए।"

आईडीएफ के अनुसार, शनिवार सुबह इजरायली वायु सेना (आईएएफ) के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए गए। यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी।

आईडीएफ ने कहा कि शनिवार सुबह इजरायली वायु सेना के सहयोग से तीन चरणों में ये हमले किए गए। यह कार्रवाई 1 अक्टूबर को तेहरान बैलिस्टिक मिसाइल अटैक का जवाब थी। अलजजीरा के मुताबिक ईरानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि इजरायली हवाई हमलों में कम से कम चार सैन्यकर्मी मारे गए और रडार सिस्टम क्षतिग्रस्त हो गए।

इस बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा कि इजरायली हमले से ईरान की परमाणु फैसिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ा है। आईएईए के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने शनिवार को एक बयान में कहा, "आईएईए निरीक्षक सुरक्षित हैं और ईरान में अपना महत्वपूर्ण कार्य जारी रख रहे हैं।"

Input - IANS 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें