Advertisement

पड़ोसियों के लिए सिरदर्द बना पाकिस्तान! सुरक्षा की चिंता में ईरान अपनी सीमा पर बना रहा दीवार

ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने केे लिए एक दीवार बना रहा है. अफगानिस्तान ने सुरक्षा के अलावा नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए ये कदम उठाया है.

Author
22 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:04 AM )
पड़ोसियों के लिए सिरदर्द बना पाकिस्तान! सुरक्षा की चिंता में ईरान अपनी सीमा पर बना रहा दीवार
पाकिस्तान की करतूत लगातार उसके पड़ोसी देशों के लिए परेशानी का कारण बनती आई हैं, इसलिए अब भारत के अलावा ईरान भी पाकिस्तान से सटी हुई सीमा को लेकर सचेत हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के साथ अपनी सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक दीवार बना रहा है. ईरान ने सुरक्षा के अलावा नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध प्रवास को रोकने के लिए ये कदम उठाया है। हाल ही में ईरान के सेना प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी एक दिन पहले ही सिस्तान और बलूचिस्तान के इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे.

दीवार का 120 किलोमीटर का निर्माण पूरा

ईरान द्वारा सीमा पर बनाई जा रही है यह दीवार लगभग 4 मीटर ऊंची है. सिस्तान-बलूचिस्तान और रजवी खोरासन जैसे क्षेत्रों में ये दीवार बननी शुरू हो चुकी है. इसके पहले चरण में 120 किलोमीटर का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसमें बीते दिनों 22 किलोमीटर हिस्सा और जोड़ा गया है. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत करीब 953 किलोमीटर लंबी दीवार की बनाई जानी है. ईरान के अकेले रजावी खोर इलाके में ही 300 किलोमीटर से अधिक का निर्माण प्रगति पर है. बताया जा रहा है कि भविष्य में ईरान इस दीवार को इलाम, कुर्दिस्तान और पश्चिम अजरबैजान तक विस्तार करने की योजना बना रहा है.

जैश अल-अदल आतंकी संगठन से ईरान को मिल रही चुनौतियां

ईरान के सिस्तान इस दीवार के निर्माण में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें जैश अल-अदल आतंकी संगठन के हमले शामिल हैं. अक्टूबर 2023 के दौरान जैश अल-अदल की तरफ से हुए हमले में ईरान के 10 फौजी औऱ पुलिसकर्मी मारे गए थे. इसे लेकर ईरान ने पाकिस्तान पर आतंकी संगठन को पनाह देने का आरोप लगाते हुए जनवरी 2024 में बलूचिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक भी की थी. इस एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने भी ईरान पर मिसाइलें दागी थीं.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें