Advertisement

PAK से तनाव के बीच भारत को रूस से मिलीं Igla-S एयर डिफेंस मिसाइलें, पलक झपकते ही दुश्मन के फाइटर जेट-ड्रोन होंगे ढेर

बता दें कि भारतीय वायुसेना की ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए भारत सरकार ने रूस से 250 सौ करोड़ में खतरनाक डिफेंस मिसाइल खरीदी है. यह डील भारतीय सेना और रूस के बीच हुई है.

PAK से तनाव के बीच भारत को रूस से मिलीं Igla-S एयर डिफेंस मिसाइलें, पलक झपकते ही दुश्मन के फाइटर जेट-ड्रोन होंगे ढेर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बन रहे युद्ध के माहौल को देखते हुए भारतीय सेना की ताकत में बड़ा इजाफा हुआ है. भारत ने रूस से सबसे खतरनाक इग्ला-एस डिफेंस मिसाइल खरीदी है. यह डील देश की वायुसेना को और भी अत्याधुनिक बनाने के लिहाज बेहद अहम है. इस मिसाइल को ऐसी जगहों पर तैनात किया जाएगा, जहां से दुश्मनों के लड़ाकू विमान, ड्रोन पर अटैक कर उसे मार कर गिरा सके. भारत सरकार ने यह हथियार 250 करोड़ में खरीदे हैं. 

रूस से मिला भारत को खतरनाक हथियार 

बता दें कि भारतीय वायुसेना की ताकत को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए भारत सरकार ने रूस से 250 सौ करोड़ के अनुबंध में खतरनाक डिफेंस मिसाइल खरीदी है. यह डील भारतीय सेना और रूस के बीच हुई है. यह सौदा ऐसे समय में हुआ है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, यह मिसाइल भारतीय वायुसेना को ध्यान में रखते खरीदा गया है, ताकि दुश्मनों के सीमावर्ती क्षेत्रों में हवाई रक्षा को और सुदृढ़ किया जा सके. पाकिस्तान के साथ पश्चिमी मोर्चे पर यह मिसाइल सेना को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करेगी. 

कितनी ताकतवर है यह मिसाइल ? 

आपको बता दें कि भारतीय सेना के पास 1989 से ही पुरानी इग्ला-1 एम सिस्टम है. लेकिन अभी जो इग्ला-एस मिसाइल भारत को मिली है. वह कंधे से दागी जाने वाली मिसाइल है. इसका इंटरसेप्शन रेंज 5 से 6 किलोमीटर तक की है. कोई भी सैनिक इसे अपने कंधे पर लेकर चल सकता है. इसकी खासियत है कि यह अपने लक्ष्य को पहचान कर लॉक करने के बाद दुश्मन को अपने आप भेद देती है. इस एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल का वजन 10.8 किलोग्राम है. इसके पूरे वजन का सिस्टम 18 किलोग्राम, लंबाई 5.16 फीट, व्यास 72 मिलीमीटर और नोक पर 1.17 किलोग्राम का विस्फोटक लगाया जा सकता है. यह अधिकतम 11000 फीट तक जा सकती है. इसके अलावा 2260 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टारगेट करती है. यह दुश्मन को किसी भी तरीके से बचने का कोई भी मौका नहीं देती है.

भारतीय वायुसेना की बढ़ी ताकत, कांप उठा पाकिस्तान 

रक्षा सूत्रों के मुताबिक, भारत को रूस से जो मिसाइल मिली हैं वो वायुसेना की ताकत को और भी ज्यादा मजबूती प्रदान करेंगी. इससे भारत की सीमाओं पर वायुसेना कड़ी सुरक्षा निगरानी रखेगी. भारतीय सेना की इस डील से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. जहां एक तरफ पाकिस्तान हथियारों की कमी और पुराने, जर्जर हो चुके हथियारों से जंग के सपने देख रहा है. तो वहीं भारत ने यह हथियार खरीदते ही पाकिस्तानी सेना और सरकार की नींद उड़ा दी है. भारत और पाकिस्तान की सीमा पर लगातार बिगड़ते माहौल को देखते हुए यह हथियार भारत के लिए मजबूती प्रदान करेगा. पाकिस्तान और उसका जिगरी दोस्त चीन कभी भी आसमान से ड्रोन हमला कर सकता है. लेकिन इस मिसाइल के आने से किसी भी तरह के खतरनाक ड्रोन और हेलीकॉप्टर को तहस-नहस किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें