'मैं पुतिन का इंतजार करूंगा', रूसी राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर शांति वार्ता के लिए तैयार हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

सभी देशों की निगाहें रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन सालों से चल रही जंग पर है. इन दोनों देशों के संघर्ष में जल्द नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अब रूस के साथ सीधी बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं.

'मैं पुतिन का इंतजार करूंगा', रूसी राष्ट्रपति के प्रस्ताव पर शांति वार्ता के लिए तैयार हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की
Google
Russia and Ukraine Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य तनाव पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी थीं. विश्व के कई बड़े देश भारत और पाकिस्तान से कूल डाउन की अपील कर रहे थे. पाकिस्तान के DGMO के अनुरोध पर भारत ने सीजफायर पर अपनी सहमति दे दी, जिसे 10 मई से लागू कर दिया गया. आगे की बातचीत 12 मई को होगी. इसके बाद अब सभी देशों की निगाहें रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन सालों से चल रही जंग पर है. इन दोनों देशों के संघर्ष में जल्द नया मोड़ आने की संभावना जताई जा रही है. न्यूज़ एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अब रूस के साथ सीधी बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं. 

रूस-यूक्रेन वार होगा खत्म

जानकारी के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आने वाले गुरुवार को तुर्की के इस्तांबुल शहर में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से युद्धविराम को लेकर सीधी बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं. बताया जा रहा है कि जेलेंस्की की तरफ से यह कदम तब बढ़ाया गया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से यूक्रेन के राष्ट्रपति को पुतिन की बातचीत की पेशकश को स्वीकार करने के लिए कहा था. रूस की तरफ से स्थायी शांति समझौते का प्रस्ताव यूक्रेन के सामने रखा गया. बता दे यह पूरा घटनाक्रम बीते 48 घंटे में यूरोपीय संघ के शीर्ष नेताओं द्वारा सोमवार से 30 दिनों तक युद्ध विराम की अपील के बाद सामने आया है. अब मान जा रहा है कि जब जेलेंस्की और पुतिन के बीच सीधी बातचीत होगी तो पूर्ण रूप से युद्ध विराम का निर्णय हो सकता है.

पहली बार आमने-सामने होंगे जेलेंस्की और पुतिन

साल 2022 में रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग के बाद यह पहला मौका होगा जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आमने-सामने होंगे. इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल के जरिए इन दोनों नेताओं की होने वाली मुलाकात को लेकर पोस्ट किया था. इसमें ट्रंप ने कहा है कि पुतिन अब संघर्ष समझौता नहीं, बल्कि सीधी बातचीत करना चाहते हैं ताकि इस युद्ध में चल रहे खून-खराबे पर विराम लगाया जा सके. इसी पोस्ट में ट्रंप ने आगे यह भी कहा कि यूक्रेन को पुतिन की तरफ से बातचीत के मिले प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार कर लेना चाहिए ताकि समझौते पर जल्द बात बने.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें