Advertisement

'मुझे मेलानिया ज्यादा पसंद है…', ट्रंप ने बताई पत्नी के बारे में पुतिन से बातचीत की कहानी, VIDEO वायरल

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे मेलानिया ज़्यादा पसंद है… ये कहना है अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का. उन्होंने एक संबोधन में ऐसा वाकया सुनाया जिसे सुन वहां मौजूद लोग हंस पड़े.

Author
20 May 2025
( Updated: 08 Dec 2025
07:58 PM )
'मुझे मेलानिया ज्यादा पसंद है…', ट्रंप ने बताई पत्नी के बारे में पुतिन से बातचीत की कहानी, VIDEO वायरल
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा वाकया सुनाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद हर शख्स हंसने लगा. दरअसल एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने व्लादिमीर पुतिन का जिक्र किया. डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन के साथ अपनी बातचीत का किस्सा साझा करते हुए कहा कि ‘रूसी नेता ने मुझसे कहा कि वो मेरी पत्नी का बहुत सम्मान करते हैं. इसके जवाब में मैंने मजाक में पूछा, 'और मेरा बारे में क्या?' तब पुतिन ने हंसते हुए जवाब दिया कि 'वो मेलानिया को मुझसे ज्यादा पसंद करते हैं.' ट्रंप की बातों को सुनने के बाद वहां मौजूद लोग जोर से हंसने लगे.
दरअसल, इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो घंटे की फोन पर बातचीत के बाद व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मॉस्को यूक्रेन के साथ मिलकर तीन साल से चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुतिन ने कहा, ‘हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ सहमति जताई है कि रूस एक मसौदा प्रस्ताव देगा और यूक्रेन के साथ संभावित शांति समझौते पर काम करने के लिए तैयार है. इसमें समझौते के सिद्धांतों और संभावित शांति समझौते की समयसीमा जैसे कुछ बिंदु शामिल होंगे.’ उन्होंने कहा कि शांति की दिशा में किसी भी प्रगति के लिए सीजफायर की शर्तें तय करना आवश्यक होगा, जिसमें इसकी अवधि भी शामिल होगी. यूक्रेन ने अपने यूरोपीय सहयोगियों और अमेरिका के साथ मिलकर रूस से तत्काल, बिना शर्त 30 दिन का सीजफायर स्वीकार करने की अपील की है.

ट्रंप और पुतिन की दो घंटे बातचीत
रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच दो घंटे बातचीत हुई. इस कॉल के बाद अब यूक्रेन के साथ सीधी बातचीत और युद्धविराम की उम्मीद जताई जा रही है. ट्रंप ने खुद कहा कि दोनों पक्ष 'तुरंत' बातचीत शुरू करेंगे. ट्रंप ने पुतिन के बीच हुई इस बातचीत को "एक्सीलेंट" बताया और कहा कि अगर बात अच्छी नहीं होती, तो वे साफ कह देते. 

ट्रंप और जेलेंस्की की भी बातचीत
ट्रंप ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की. जेलेंस्की ने पुष्टि की कि ट्रंप चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन सीधी वार्ता करें. जेलेंस्की ने कहा कि ‘रूसी पक्ष अपनी मांगों वाला एक दस्तावेज़ साझा करेगा, जिस पर आगे की बातचीत होगी.’ उन्होंने बताया कि अगली मीटिंग में अमेरिकी, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन भी शामिल हो सकते हैं. खबर है कि कॉल के बाद ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं को भी ब्रीफ किया. बता दें कि रूस अब भी चार यूक्रेनी क्षेत्रों को मांग रहा है, जो वह पूरी तरह नियंत्रित नहीं करता. मॉस्को चाहता है कि यूक्रेन कभी NATO में शामिल न हो और अपनी सैन्य ताकत सीमित करे। अमेरिका फिलहाल रूस पर नई सज़ाओं से बचता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें