Advertisement

घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा-पर्यावरण मंत्री और कई अन्य नेता सहित कुल 8 की मौत, हादसे की वजह नहीं आई सामने

अफ्रीकी देश घाना में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 8 लोगों की मौत हुई है. इसमें सरकार के रक्षा और पर्यावरण मंत्री भी शामिल थे. यह हेलीकॉप्टर एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था, लेकिन अचानक से रडार से गायब हुआ और संपर्क टूट गया.

घाना में हेलीकॉप्टर क्रैश, रक्षा-पर्यावरण मंत्री और कई अन्य नेता सहित कुल 8 की मौत, हादसे की वजह नहीं आई सामने

घाना में बड़ा हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है. इसमें सरकार के 2 मंत्री सहित कुल 8 लोगों की मौत हुई है. घाना सरकार की तरफ से इस हादसे पर दुख जताते हुए 'राष्ट्रीय त्रासदी' करार दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें रक्षा मंत्री एडवर्ड ओमाने बोमाह और पर्यावरण मंत्री इब्राहिम मुर्तजा मोहम्मद की भी मौत हुई है. इसके अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के भी कई नेता शामिल हैं. बता दें कि अभी पिछले महीने ही प्रधानमंत्री मोदी इस देश के दौरे पर गए थे. हालांकि, हादसे की असल वजह क्या रही, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. 

घाना हेलीकॉप्टर हादसे में 8 की मौत 

खबरों के मुताबिक, इस हादसे में रक्षा और पर्यावरण मंत्री सहित घाना के कार्यवाहक उप राष्ट्रीय सुरक्षा समन्वयक अल्हाजी मोहम्मद मुनिरू लिमुना, राष्ट्रीय जनतांत्रिक कांग्रेस के उपाध्यक्ष सैमुअल सरपोंग और पूर्व संसदीय उम्मीदवार सैमुअल अबोआग्ये की भी मौत हुई है. हेलीकॉप्टर में कुल 5 यात्री और 3 क्रू मेंबर शामिल थे. बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर राजधानी अकरा से सुबह 9:12 बजे अपनी उड़ान भरी थी और यह ओबुआसी नामक सोने की खदान वाले शहर में एक कार्यक्रम में जा रहा था, लेकिन अचानक से यह रडार से गायब हो गया और संपर्क टूट गया. 

देशभर में झंडे आधे झुकाए गए 

राष्ट्रपति जॉन महामा के चीफ ऑफ स्टाफ जूलियस डेबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुख जताते हुए कहा है कि 'राष्ट्रपति और सरकार इस दुखद हादसे में मृतक साथियों और परिवारों के लिए संवेदना जाहिर करती है, अगली सूचना आने तक देश भर में आधे झंडे झुकाए जाएंगे.'

मामले की जांच शुरू

यह भी पढ़ें

घाना में हुए हेलीकॉप्टर हादसे की जांच शुरू कर दी गई है, जो हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ है, वह Z-9 यूटिलिटी हेलीकॉप्टर था. बताया जा रहा है कि इसका अधिकतर इस्तेमाल ट्रांसपोर्ट और मेडिकल सुविधा के लिए किया जाता है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें