Advertisement

सर्बिया की संसद के बाहर भीषण गोलीबारी, तंबू में लगी आग, राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ने बताया 'आतंकवादी हमला'

बता दें कि NOVA मीडिया की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सिक्योरिटी अफसर संसद के बाहर एक बड़े से टेंट की और भागते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ गोलियां भी चलीं और उसके बाद तंबू के अंदर आग लग गई.

22 Oct, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
12:58 PM )
सर्बिया की संसद के बाहर भीषण गोलीबारी, तंबू में लगी आग, राष्ट्रपति अलेक्जेंडर ने बताया 'आतंकवादी हमला'

बुधवार को सर्बिया की संसद भवन के बाहर गोलीबारी हुई है, इस हमले में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है. सर्बिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक ने इसे आतंकवादी हमला बताया है. वुसिक के समर्थकों के कैंप में आग लग गई. बता दें कि राष्ट्रपति वुसिक, बीते कुछ महीनों से सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सामना कर रहे हैं. 

सर्बिया के संसद के बाहर हुई गोलीबारी

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, NOVA मीडिया की तरफ से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सिक्योरिटी अफसर संसद के बाहर एक बड़े से टेंट की और भागते नजर आ रहे हैं. इस दौरान कुछ गोलियां भी चलीं और उसके बाद तंबू के अंदर आग लग गई. यह तंबू इस साल सरकार विरोधी-प्रदर्शनों के दौरान राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों की ओर से लगाए गए तंबूओं में से एक था. सूत्रों के हवाले से बताया गया कि एक 70 वर्षीय व्यक्ति ने टेंट कैंप में एक 57 वर्षीय व्यक्ति के पैर में गोली मार दी और फिर एक गैस कनस्तर में गोली मार दी. हालांकि, इस हमले में कोई बड़ी घटना नहीं हुई. कुछ ही देर में दमकलकर्मियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया. घटनास्थल के पास पुलिस नाकेबंदी से तंबू के जले हुए अवशेष दिखाई दे रहे थे.

घटना से जुड़ा एक व्यक्ति गिरफ्तार

इस घटना से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं दूसरे व्यक्ति को इमरजेंसी में चिकित्सा केंद्र ले जाया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ज्लाटिबोर लोनकर ने बताया कि एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है और उसका तत्काल ऑपरेशन करना होगा.

पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया

हालांकि, स्थानीय पुलिस ने अभी तक मामले को लेकर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है और ना ही कोई जानकारी दी गई है. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि फायरिंग के तुरंत बाद सशस्त्र सुरक्षाकर्मी संसद के बाहर लगे एक विशाल तंबू की तरफ दौड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं एक और वीडियो में एक व्यक्ति जमीन पर लेटा दिखाई दे रहा है, जिसके हाथ पीठ के पीछे हैं और पुलिस उसे चारों तरफ से घेरे हुए है.

संसद के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई 

घटना के सामने आने के बाद संसद के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यह हमला राजनीतिक तनाव के बीच घटी है, जहां सरकार समर्थकों और विरोधियों के बीच विरोध-प्रदर्शन और टकराव अक्सर होते रहे हैं. 

वुसिक के समर्थकों ने सर्बियाई संसद के बाहर सड़कों को जाम किया 

यह भी पढ़ें

बता दें कि पिछले कुछ महीनों से अलेक्जेंडर वुसिक के समर्थकों ने सर्बियाई संसद के बाहर और पास के एक पार्क में सड़कों को जाम कर रखा है, ताकि संकटग्रस्त राष्ट्रपति के प्रति समर्थन दिखाया जा सके, जिन्हें अपनी सरकार के खिलाफ लगभग एक वर्ष से विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें