Advertisement

गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में टूटी हमास की कमर, हवाई हमले में सिनवारी समेत दो टॉप कमांडर्स ढेर, हुई पुष्टि

इजरायल की सेना ने इस महीने की शुरुआत में हुए हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार की हत्या की पुष्टि की है. सिनवार हमास का वरिष्ठ कमांडर और गाजा में समूह की सैन्य शाखा का प्रमुख था.

गाजा में इजरायली एयर स्ट्राइक में टूटी हमास की कमर, हवाई हमले में सिनवारी समेत दो टॉप कमांडर्स ढेर, हुई पुष्टि

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के खत्म होने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इजरायली सेना ने इस महीने की शुरुआत में हुए हवाई हमले में मोहम्मद सिनवार की हत्या की पुष्टि की है. सिनवार हमास का वरिष्ठ कमांडर और गाजा में समूह की सैन्य शाखा का प्रमुख था. इससे एक दिन पहले ही इजरायल ने हमास को धमकी भरे अंदाज में कह दिया है कि वो गाजा में युद्ध रोकने के लिए अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा पेश किए गए समझौते को स्वीकार कर ले, नहीं तो उसे पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. 

इजरायल डिफेंस सिस्टम (आईडीएफ) और शिन बेट घरेलू खुफिया एजेंसी ने शनिवार को एक संयुक्त बयान में कहा कि सिनवार 13 मई को दक्षिणी गाजा में यूरोपीय अस्पताल के नीचे स्थित एक अंडरग्राउंड कमांड सेंटर पर टारगेट किए गए हमले में मारा गया. सिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक सेना ने हमास पर मेडिकल फैसिलिटी का इस्तेमाल कवर के रूप में करने और नागरिकों को खतरे में डालने का आरोप लगाया है.

आईडीएफ ने 49 वर्षीय सिनवार को हमास के सबसे वरिष्ठ और लंबे समय से सेवारत सैन्य नेताओं में से एक बताया है. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले की योजना बनाने में सिनवार की महत्वपूर्ण भूमिका थी, जिसने वर्तमान संघर्ष को जन्म दिया. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हफ्ते की शुरुआत में इजरायली संसद में दिए भाषण में सिनवार की मौत का खुलासा किया था.

हमले में हमास के दो अन्य वरिष्ठ कमांडर भी मारे गए हैं. इनमें राफा ब्रिगेड का लीडर मुहम्मद शबाना और खान यूनिस बटालियन का प्रमुख महदी क्वारा है. आईडीएफ ने कहा कि दोनों लोग 7 अक्टूबर के हमले में शामिल थे और बाद में उन्होंने बंधकों के प्रबंधन और रॉकेट फायर सहित इजरायली सैनिकों के खिलाफ हमले किए. वहीं गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने पहले कहा था कि हमले में कम से कम छह लोग मारे गए और 40 घायल हो गए.

बताते चलें कि हमास ने सिनवार की मौत की पुष्टि करते हुए कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. मोहम्मद सिनवार गाजा में हमास के पूर्व नेता याह्या सिनवार का छोटा भाई था, जिसकी अक्टूबर 2024 में आईडीएफ के साथ झड़प के दौरान मौत हो गई थी. शनिवार को आईडीएफ ने गाजा से रॉकेट फायर की सूचना दी, जिसमें कई प्रोजेक्टाइल दक्षिणी समुदायों ईन हशलोशा और निरिम के पास खुले क्षेत्रों में गिरे. इजरायली मीडिया आउटलेट चैनल 12 के मुताबिक तीन रॉकेट दागे गए.

यह भी पढ़ें

वहीं गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 7 अक्टूबर से इजरायल के सैन्य अभियान में मरने वालों की संख्या 54,381 तक पहुंच गई है, जबकि 124,054 लोग घायल हुए हैं. 18 मार्च को युद्धस्थिति शुरू होने के बाद से 4,117 लोग मारे गए हैं और 12,013 घायल हुए हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें