Advertisement

Taliban को देख अमेरिका भी पकड़ लेगा सिर, कबाड़ हथियारों को बनाया ख़तरनाक !

अफगान‍िस्‍तान पर ताल‍िबान के कब्‍जे के बाद अमेर‍िकी आर्मी वहां तमाम आर्मी वेपन, ब्लैक हॉक हेल‍िकॉप्‍टर, लड़ाकू विमान और टैंक छोड़ आई थी. इनमें तमाम हथ‍ियार और टैंक कबाड़ हो गए थे.।लेकिन अब ताल‍िबान ने इन्‍हें रिपेयर कर ‘ब्रम्‍हास्‍त्र’ बना ल‍िया है।

nmf-author
26 Sep 2024
( Updated: 26 Sep 2024
07:03 PM )
Taliban को देख अमेरिका भी पकड़ लेगा सिर, कबाड़ हथियारों को बनाया ख़तरनाक !
तस्वीरें देखीं आपने। ये अफ़ग़ानिस्तान की तस्वीरें हैं। उस अफगानिस्तान की जहां Taliban का शासन है। और वो वहीं तालिबान अपनी सेना का दमख़म दिखाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा। वीडियों में दिख रहे इन हेलीकॉप्टरों के लिए तालिबान ने ना कोई मेहनत की न उसे कोई डील करनी पड़ी और न ही पैसे दे पड़े ये हेलीकॉप्टर अमेरिकी सेना के है जो वो यहीं छोड़ कर चले गए। अब इन तस्वीरों को अमेरिका देखेगा तो वो उतनी बार ख़ुद को कोसेगा। अफगान‍िस्‍तान पर ताल‍िबान के कब्‍जे के बाद अमेर‍िकी आर्मी वहां तमाम आर्मी वेपन, ब्लैक हॉक हेल‍िकॉप्‍टर, लड़ाकू विमान और टैंक छोड़ आई थी। इनमें तमाम हथ‍ियार और टैंक कबाड़ हो गए थे। लेकिन अब ताल‍िबान ने इन्‍हें रिपेयर कर ‘ब्रम्‍हास्‍त्र’ बना ल‍िया है। ताल‍िबान की ओर से हाल ही में इन हथ‍ियारों, सैन्‍य वाहनों और टैंकों की तस्‍वीरें जारी की गई हैं, जिन्‍हें देखकर दुनिया चौंक गई।


तीन साल पहले ताल‍िबान ने अफगान‍िस्‍तान की सत्‍ता पर कब्‍जा कर ल‍िया था। यहां के राष्‍ट्रपत‍ि और मंत्रियों को देश छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद अमेर‍िकी आर्मी भी धीरे-धीरे यहां से निकल गई। अमेर‍िकी आर्मी ने लगभग 5.5 बिलियन पाउंड यानी लगभग 60 हजार करोड़ के हथ‍ियार, उपकरण और गोला-बारूद छोड़ आई। इसमें 8,84,311 आधुनिक सैन्य उपकरण थे। इनमें M16 रायफल, M4 कार्बाइन, 82 mm मोर्टार लॉन्चर जैसे इंफेंट्री हथियारों के साथ तमाम सैन्य वाहन, ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, A29 लड़ाकू विमान, नाइट विजन, कम्युनिकेशन वाले उपकरण थे। अब ताल‍िबान ने एक-एक करके इन सारे हथ‍ियारों-टैंकों को दुरुस्‍त कर ल‍िया है और इस्‍तेमाल भी करने लगे हैं। ताल‍िबान सरकार के रक्षा मंत्रालय ने बताया क‍ि टैंक सहित सैकड़ों सैन्य वाहनों को रिपेयर कर ल‍िया गया है और उन्‍हें चलाने लायक बना ल‍िया गया है। ताल‍िबान के मकैनिकों ने ही 1145 आर्मी वाहनों की मरम्‍मत की है। रक्षा मंत्रालय ने ये नहीं बताया क‍ि इन टैंकों का इस्‍तेमाल कब से नहीं हो रहा था, लेकिन ये जरूर कहा क‍ि पिछले कुछ सालों से ये खंडहर में पड़े हुए थे। इन 1145 वाहनों ज्‍यादातर टैंक, बख्‍तरबंद गाड़‍ियां, एंबुलेंस, छोटी-बड़ी गाड़‍ियां शामिल हैं।

एक पोस्ट कर तालिबान ने लिखा "राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के वायु सेना कर्मियों ने अपने तकनीकी और पेशेवर इंजीनियरों के सहयोग से पिछले कुछ महीनों में दो ब्लैक हॉक विमानों (यूएच-60) और (एमडी530) के पंखों की सफलतापूर्वक मरम्मत की है।

तकरीबन एक महीने पहले ताल‍िबान ने इन हथ‍ियारों की परेड भी कराई थी और जश्न मनाया था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में वर्दीधारी सैनिक हेलीकॉप्टर उड़ाते और बख्तरबंद ट्रकों के काफिले को बगराम एयरफील्ड से गुजरते हुए दिखाया गया है। ताल‍िबानी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अब तक हजारों वाहनों को दुरुस्‍त क‍िया जा चुका है। जल्‍द ही सारे वाहनों को हम ठीक कर लेंगे और उसके बारे में पूरी जानकारी शेयर की जाएगी।

अब ये तस्वीरें अमेरिका को चिड़ाने के लिए काफ़ी हैं। अमेरिका इन तस्वीरों को देख रहा होगा तो सोच रहा होगी की जिन हथियारों और हेलीकॉप्टरों को कबाड़ समझ कर छोड़ आया था वो तालिबान ने कैसे मरम्मत कर ली।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें