Advertisement

‘तरीका आसान हो या कठिन, हमास से छीना जाएगा हथियार’, शांति समझौते के बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू की दो टूक

बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को साफ कहा है कि हमास को या तो आसान तरीके से या फिर कठिन तरीके से निशस्त्र किया जाएगा. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा से इजरायल की पूर्ण सैन्य वापसी नहीं होगी और यह क्षेत्र अब भी इजरायली नियंत्रण में ही रहेगा.

05 Oct, 2025
( Updated: 05 Oct, 2025
12:31 PM )
‘तरीका आसान हो या कठिन, हमास से छीना जाएगा हथियार’, शांति समझौते के बीच इजरायल के पीएम नेतन्याहू की दो टूक
Benjamin Netanyahu

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को साफ शब्दों में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि हमास को या तो आसान तरीके से या फिर कठिन तरीके से निशस्त्र किया जाएगा. नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब फिलस्तीनी संगठन हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गाजा शांति योजना के कुछ हिस्सों को स्वीकार कर लिया है. इस स्वीकार्यता में सभी बंधकों की रिहाई भी शामिल है. नेतन्याहू ने कहा कि गाजा से इजरायल की पूर्ण सैन्य वापसी नहीं होगी और यह क्षेत्र अब भी इजरायली नियंत्रण में ही रहेगा.

उन्होंने कहा, “इजरायली सेना गाजा में जिन इलाकों पर नियंत्रण रखती है, उन्हें बनाए रखेगी. योजना के दूसरे चरण में हमास को या तो कूटनीतिक रूप से या हमारी सैन्य कार्रवाई के जरिए निशस्त्र किया जाएगा. या तो आसान रास्ते से या कठिन रास्ते से, निपटा दिया जाएगा.'' नेतन्याहू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में गाजा से सभी इजरायली बंधकों की रिहाई की घोषणा की जा सकेगी.

उन्होंने कहा, “हम एक बहुत बड़ी उपलब्धि के कगार पर हैं. यह अभी अंतिम नहीं है, लेकिन हम दिन-रात काम कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि सुक्कोत पर्व के दौरान मैं सभी बंधकों की वापसी की घोषणा कर सकूंगा.” उन्होंने यह भी बताया कि इजरायली सेना (IDF) अभी भी गाजा पट्टी के गहरे हिस्सों में तैनात है और वहां नियंत्रण बनाए हुए है.

ट्रंप की योजना के हिस्से को हमास ने किया स्वीकार 

जानकारी देते चलें कि शुक्रवार रात हमास ने ट्रंप की गाजा शांति योजना के कुछ हिस्सों को मान लिया है, जिनमें युद्ध समाप्ति, इजरायल की चरणबद्ध वापसी, इजरायली बंधकों और फिलस्तीनी कैदियों की रिहाई, गाजा में राहत और पुनर्निर्माण कार्य और फिलस्तीनियों को क्षेत्र से निष्कासन के विरोध का वादा शामिल है. इससे पहले ट्रंप ने  हमास को अंतिम चेतावनी दी थी कि वह रविवार शाम 6 बजे (अमेरिकी समयानुसार) तक प्रस्ताव स्वीकार नहीं करता है तो नरक टूट पड़ेगा.

ट्रंप ने हमास को जल्द से जल्द शांति समझौते पर सहमत होने की सलाह और इजरायल को भी गाजा पर बमबारी रोकने की चेतावनी दी थी. लेकिन इजरायल नहीं माना. उसने चेतावनी के कुछ ही घंटे बाद गाजा पर हवाई हमले किए, जिनमें छह लोगों की मौत हो गई. रॉयटर्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक हमले में गाजा सिटी में चार और खान यूनिस में दो लोगों की जान गई.

रविवार को ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल प्रारंभिक वापसी रेखा पर सहमत हो गया है और जैसे ही हमास इसकी पुष्टि करेगा, तुरंत युद्धविराम लागू हो जाएगा. उन्होंने कहा, “हमने जो रेखा तय की है, उस पर इजरायल सहमत हो गया है. जब हमास पुष्टि करेगा, युद्धविराम तुरंत लागू होगा, बंधक और कैदी वापसी शुरू होगा और यह 3,000 साल पुराने संघर्ष के अंत की दिशा में बड़ा कदम होगा.”

मिस्र में सोमवार से होगी वार्ता शुरू

यह भी पढ़ें

इजरायल और हमास की प्रतिनिधि टीमें सोमवार से मिस्र में होने वाली वार्ता में हिस्सा लेंगी जहां युद्धविराम और गाजा के भविष्य पर आगे की रूपरेखा तय होने की उम्मीद है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
अधिक
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें