Advertisement

क्रूर, बर्बर, मेंटल, तानाशाह...जेल से इमरान खान की आसिम मुनीर को ललकार, कहा- सत्ता के लिए कुछ भी करेगा ये आदमी

जेल की सलाखों के पीछे बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर की जबरदस्त क्लास लगाई है. खान ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में आसिम मुनीर को वो सब कह दिया है जो मौजूदा दौर में कोई भी नेता कहने की हिमाकत नहीं कर सकता है.

Author
06 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:54 PM )
क्रूर, बर्बर, मेंटल, तानाशाह...जेल से इमरान खान की आसिम मुनीर को ललकार, कहा- सत्ता के लिए कुछ भी करेगा ये आदमी

पाकिस्तान का शायद ही कोई PM जिसे सत्ता में रहते, इख़्तेदार से बाहर कर, या सरकार जाने के बाद, जेल ना भेजा गया हो. इसी सिलसिले को बरकरार रखते हुए पाक फौज ने उसके मौजूदा दौर के सबसे लोकप्रिय पीएम माने जाने वाले इमरान खान को जेल भेज दिया. खान फिलहाल अडियाला जेल में बंद हैं. 

इमरान खान भले ही जेल की सलाखों के पीछे हैं, लेकिन उन्होंने मौजूदा सरकार और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर हमला करना नहीं छोड़ा है. एक बार फिर उन्होंने मुनीर पर जबरदस्त प्रहार किया है. खान ने पाक आर्मी चीफ़ को पाकिस्तानी तारीख के 'सबसे क्रूर तानाशाह' और 'मानसिक रूप से अस्थिर' व्यक्ति की उपाधि दे दी है.

मेंटर, क्रूर, तानाशाह है आसिम मुनीर: इमरान खान

इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म X पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा और कहा कि आसिम मुनीर इतिहास सबसे दमनकारी तानाशाह और मेंटल इंसान हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुनीर के शासनकाल में अत्याचार की हर सीमा लांघ दी गई है, सत्ता-लोलुपता में वो सबकुछ करने को तैयार हैं.

नहीं देखी होगी ऐसी बर्बरता!

इमरान खान ने तीन घटनाओं, मसलन 9 मई, 26 नवंबर और मुरीदके की घटनाओं का जिक्र कर इसे शक्तियों का अंधा प्रयोग करार दिया. पूर्व पीएम ने ये हवाला PTI कार्यकर्ताओं की पिटाई, उनपर सीधी गोलीबारी और तहरीक-ए-लब्बैक के वर्कर्स पर मुरीदके में बर्बर कार्रवाई को लेकर दिया. उन्होंने कहा कि निहत्थे नागरिकों पर अंधाधुंध फायरिंग ऐसी क्रूरता है, जिसकी कल्पना किसी सभ्य समाज में भी नहीं की जा सकती. किसी अन्य दौर में महिलाओं के खिलाफ ऐसी बेरहमी कभी नहीं हुई होगी.

इमारान खान को बीवी के सहारे झुकाएगी आर्मी!

इतना ही नहीं इमरान खान ने आरोप लगाया कि उन्हें झुकाने के लिए उनकी पत्नी पर दबाव डाला जा रहा है, उन्हें एकांतवास में ठूंस दिया गया है. उन्होंने साफ कर दिया कि इनकी गुलामी स्वीकार करने से बेहतर वो मौत चुनेंगे. PTI नेता ने आगे कहा कि ऐसा शायद ही हुआ होगा जब किसी पॉलिटिकल लीडर, उसकी पत्नी और परिवार को इस तरह के अत्याचार का सामना करना पड़ा होगा. उन्होंने दो टूक कह दिया है कि ये लोग यानी कि सेना और शहबाज सरकार कुछ भी कर ले, वे ना तो झुकेंगे और ना डरेंगे.

इसके अलावा इमरान खान ने सरकार से बातचीत के सवाल पर अपनी राय या स्टैंड साफ करते हुए कहा कि उनकी पार्टी शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार और मुनीर की सेना से कोई वार्ता नहीं करेगी. 

शहबाज शरीफ को कठपुतली करार देते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार से वार्ता व्यर्थ है, जिसका PM पहले पूछूंगा तब जवाब दूंगा कि नीति पर चलता हो. उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि जब भी उन्होंने बातचीत की पेशकश की, और दमन शुरू हो गया.

'एक व्यक्ति के हाथ में पूरी सत्ता'

इमरान खान ने आगे कहा कि फिलहाल एक ही व्यक्ति के हाथ में पाकिस्तान की सत्ता है, और वो इंसान ऐसा है जो अपनी कुर्सी बचाने के लिए किसी भी सीमा को लांघ सकता है.

'कठपुतली सरकार-सेना से कोई वार्ता नहीं'

हालांकि इमरान खान ने कहा कि किसी भी संभावित बातचीत को लेकर आख़िरी फ़ैसला तहरीक-ए-तहफ़्फ़ुज़-ए-ऐन पाकिस्तान (संविधान संरक्षण आंदोलन) के सहयोगी महमूद खान अचकज़ई और अल्लामा राजा नासिर अब्बास ही करेंगे.

यह भी पढ़ें

वहीं अपने ख़िलाफ़ दर्ज मामलों पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि ये मुक़दमे जानबूझकर इतने लंबे खींचे जा रहे हैं ताकि मुझे जेल में सड़ाया जा सके. सबको पता है कि ये मामले बेबुनियाद हैं और आख़िरकार गिर जाएंगे

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें