Advertisement

ब्रिटेन में चलती ट्रेन में खून-खराबा... चाकू लेकर यात्रियों पर टूट पड़े हमलावर, पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार

ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में चलती ट्रेन में चाकूबाजी की वारदात से हड़कंप मच गया. शनिवार शाम हुई इस घटना में कई यात्री घायल हुए. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोक लिया और दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

02 Nov, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:23 AM )
ब्रिटेन में चलती ट्रेन में खून-खराबा... चाकू लेकर यात्रियों पर टूट पड़े हमलावर, पुलिस ने दो संदिग्धों को किया गिरफ्तार
Source: X / @DawgGazette

ब्रिटेन के कैम्ब्रिजशायर में चलती ट्रेन से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. शनिवार शाम एक चलती ट्रेन में हुई चाकूबाजी की घटना ने पूरे देश को हिला दिया है. इस हमले के बाद ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और यात्री चीखते-चिल्लाते हुए अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रेन को हंटिंगडन स्टेशन पर रोक लिया और दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में घायल हुए यात्रियों को तत्काल नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है.

ट्रेन में अचानक मच गया हंगामा

चाकूबाजी की घटना को लेकर कैम्ब्रिजशायर कांस्टेबुलरी ने जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक, शनिवार शाम करीब 7:39 बजे (स्थानीय समयानुसार) पुलिस को ट्रेन में चाकूबाजी की सूचना मिली थी. यह ट्रेन कैम्ब्रिजशायर क्षेत्र से गुजर रही थी और जैसे ही यह हंटिंगडन स्टेशन के पास पहुंची, पुलिस ने ट्रेन को रोककर पूरे चौतरफा घेर लिया. इसके बाद हथियारबंद पुलिस अधिकारी ट्रेन में दाखिल हुए और कुछ ही मिनटों में स्थिति पर काबू पा लिया. पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि हमले के दौरान कई यात्री घायल हुए हैं.

जांच में जुटी पुलिस

कैम्ब्रिजशायर पुलिस और ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस (BTP) इस मामले की संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं. फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि चाकूबाजी की वजह क्या थी या यह हमला सुनियोजित था या नहीं. पुलिस ने यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर किसी ने इस घटना को देखा है या अपने मोबाइल पर इसका वीडियो या फोटो रिकॉर्ड किया है तो वे तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं. पुलिस ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचना जरूरी है ताकि जांच पर असर न पड़े.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने दी प्रतिक्रिया 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने इस घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हंटिंगडन के पास ट्रेन में हुआ यह हमला बेहद चिंताजनक है. मेरी संवेदनाएं सभी घायलों और उनके परिवारों के साथ हैं. मैं आपातकालीन सेवाओं का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने तेजी से कार्रवाई की.' उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वे पुलिस के निर्देशों का पालन करें और क्षेत्र में शांति बनाए रखें. वहीं, ब्रिटेन की गृह सचिव शबाना महमूद ने भी इस हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह एक बेहद दुखद घटना है और वे लगातार पुलिस से स्थिति की जानकारी ले रही हैं. शबाना ने कहा कि दो संदिग्धों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच तेज गति से चल रही है. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाह या गलत जानकारी फैलाने से बचें.

घटनास्थल को पुलिस ने किया सील

इस घटना के बाद हंटिंगडन स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से बाधित रहीं. कई यात्रियों को देरी और असुविधा का सामना करना पड़ा. पुलिस ने स्टेशन और ट्रेन के कोचों को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम सबूत जुटाने में जुटी हुई है. अभी तक घायलों की सटीक संख्या या उनकी हालत के बारे में विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. पुलिस ने कहा है कि जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, वे सार्वजनिक रूप से और जानकारी उपलब्ध कराएंगे.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि ब्रिटेन में ट्रेन सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं. यह घटना एक बार फिर यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. फिलहाल पूरा देश इस हमले से स्तब्ध है और जांच एजेंसियां मामले की तह तक जाने में जुटी हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें