Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट को US ने भी माना आतंकी हमला, मार्को रूबियो ने की भारत की तारीफ, कहा- पेशेवर तरीके से संभाले हालात

अमेरिका ने कार विस्फोट की जांच में मदद की पेशकश भी की थी. हालांकि अमेरिका ने ये भी माना कि जांच सही दिशा में जा रही है.

13 Nov, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
12:43 AM )
दिल्ली ब्लास्ट को US ने भी माना आतंकी हमला, मार्को रूबियो ने की भारत की तारीफ, कहा- पेशेवर तरीके से संभाले हालात

दिल्ली में हुए धमाकों को अमेरिका ने स्पष्ट रूप से (Clearly Terrorist Attack) आतंकी हमला माना है. US विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने दिल्ली ब्लास्ट की निंदा की है और भारत के साथ खड़े होने का दावा किया. कनाडा में हुई G-7 विदेश मंत्रियों की बैठक के बाद मार्को रूबियो का ये बयान सामने आया. 

कनाडा में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो की मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों के बीच सुरक्षा चिंताओं पर चर्चा हुई. इस दौरान रूबियो ने दिल्ली ब्लास्ट को आतंकी हमला मानते हुए कहा, यह स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला था और इसमें एक कार में भारी विस्फोटक भरा हुआ था. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा, भारतीयों की सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने इस जांच को बहुत संतुलित, सतर्क और प्रोफेशनल तरीके से अंजाम दिया है. यह जांच अभी जारी है और जब उनके (भारत) पास तथ्य होंगे तो वो उन्हें सार्वजनिक करेंगे.

अमेरिका ने की जांच में मदद की पेशकश 

अमेरिका ने कार विस्फोट की जांच में मदद की पेशकश भी की थी. हालांकि अमेरिका ने ये भी माना कि जांच सही दिशा में जा रही है. मार्को रूबियो ने कहा, हमने मदद की पेशकश की है लेकिन मुझे लगता है. भारतीय अधिकारी इस जांच को बहुत ही पेशेवर तरीके से संभाल रहे हैं. 

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने G-7 बैठक से अलग मार्को रूबियो से बात की. जिसमें दोनों के बीच सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बातचीत हुई. जिसमें दिल्ली ब्लास्ट भी शामिल है. एस जयशंकर ने बताया कि द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार और सप्लाई चेन पर चर्चा हुई. विदेश मंत्री ने बताया अमेरिका भी ब्लास्ट मामले पर नजर रख रहा है. 

दिल्ली कार ब्लास्ट में एक और मौत

दिल्ली में 10 नवंबर की शाम 6.55 बजे लाल किले के पास कार में जोरदार धमाका हुआ था. जिसमें कई वाहनों के परखच्चे उड़ गए. धमाकों में 13 लोगों की मौत हो गई. अस्पताल में भर्ती गंभीर रूप से घायल एक और शख्स की मौत गुरुवार सुबह हो गई. बताया जा रहा है ब्लास्ट i20 कार में हुआ था. जिसमें डॉ. उमर नबी सवार था. विस्फोट के साथ वह खुद भी मारा गया. जांच एजेंसियों के मुताबिक, उमर आतंकी मॉड्यूल में शामिल था. जिसने देश के कई शहरों को दहलाने की साजिश रची थी. साथ ही साथ वह कई गाड़ियों में विस्फोटक रखकर ब्लास्ट की फिराक में था. 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें