Advertisement

चंबा में रामलीला के मंच पर ‘दशरथ’ को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुई LIVE मौत, वीडियो हुआ वायरल

हिमाचल प्रदेश के चंबा में आयोजित रामलीला में दशरथ का रोल प्ले कर रहे 73 साल के अमरेश की अचानक मौत हो गई। उन्होंने इस बार पहले की कह दिया था कि ये उनकी आखिरी रामलीला होगी। राम–सीता स्वयंवर से पहले दशरथ दरबार के दौरान ये घटनाक्रम हुआ।

चंबा में रामलीला के मंच पर ‘दशरथ’ को आया हार्ट अटैक, कैमरे में कैद हुई LIVE मौत, वीडियो हुआ वायरल
अमरेश महाजन उर्फ़ शिबू

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही रामलीला के मंचन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. 73 वर्षीय वरिष्ठ कलाकार अमरेश महाजन उर्फ़ शिबू, जो चार दशकों से रामलीला में अभिनय कर रहे थे, का मंच पर ही निधन हो गया.

रामलीला के मंच पर दशरथ का निधन

रविवार रात करीब 8:30 बजे दशरथ दरबार का दृश्य चल रहा था. इस बार वे राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे थे. दर्शक उनके अभिनय में खोए हुए थे कि अचानक वे बेसुध होकर मंच पर गिर पड़े. साथी कलाकारों ने तुरंत उन्हें उठाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

हार्ट अटैक से हुई मौत

डॉक्टरों के अनुसार, अमरेश महाजन की मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई. मंच पर उनकी अंतिम सांसों ने चौगान मैदान को स्तब्ध कर दिया. जो दर्शक कुछ ही पलों पहले उनकी दमदार आवाज़ और अभिनय देख रहे थे, वे इस अचानक हुए हादसे से अवाक रह गए.

कई सालों से निभा रहे थे दशरथ और रावण का किरदार

अमरेश महाजन का जीवन चंबा की रामलीला से गहराई से जुड़ा रहा. वे दशकों से दशरथ और रावण जैसे महत्वपूर्ण किरदार निभाते आए. इस बार मंचन शुरू होने से पहले ही उन्होंने कहा था कि यह उनकी अंतिम रामलीला होगी. किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि यह बात सच साबित होगी और उनका आखिरी अभिनय ही उनकी विदाई बन जाएगा.

1949 में शुरू हुई थी चंबा की रामलीला

बता दें कि चंबा की रामलीला परंपरा वर्ष 1949 से शुरू हुई थी. इसे लाला संसार चंद महाजन ने पुत्र प्राप्ति की लालसा में आरंभ किया था. तब से यह परंपरा निरंतर जारी है, और अमरेश महाजन जैसे कलाकारों ने इसे जीवन भर संजोए रखा.

रामलीला क्लब के अध्यक्ष स्वपन महाजन ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि, ‘अमरेश जी का जाना क्लब और पूरे शहर के लिए अपूरणीय क्षति है’.

यह भी पढ़ें

व्यापार मंडल चंबा के अध्यक्ष वीरेंद्र महाजन और मेडिकल कॉलेज चंबा के प्राचार्य डॉ. पंकज गुप्ता ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें