अमेरिका और इजरायल ने तीन अरब देशों में हिंसा को बढ़ावा दिया, ईद से पहले मुस्लिम देशों में डर का माहौल
बता दें कि इजरायल ने हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर तोड़ते हुए शनिवार की देर शाम दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर ताबड़तोड़ बमबारी की। इसके अलावा अमेरिका ने भी यमन में जमकर बमबारी की। शनिवार रात कई जगहों पर हमले किए।
23 Mar 2025
(
Updated:
11 Dec 2025
12:27 AM
)
Follow Us:
इजरायल ने एक बार फिर से गाजा को दहलाने की तैयारी कर ली है। उसने फिर से गाजा पर बमबारीशुरू कर दी है। गाजा के साथ एक और देश भी इजरायल के निशाने पर है। इजरायल के इस बम हमले में मलबों का ढेर लगा हुआ है। इजराइल फिलिस्तीन पर कोई भी रहम दिखाने को तैयार नहीं। इजरायल का जिगरी दोस्त अमेरिका ने भी एक अरब देश को तबाह करने का प्लान तैयार किया है।
इजरायल और अमेरिका ने दो मुस्लिम देशों में बरसाए बम
बता दें कि इजरायल ने हमास के साथ-साथ हिजबुल्लाह के साथ सीजफायर तोड़ते हुए शनिवार की देर शाम दक्षिणी और पूर्वी लेबनान पर ताबड़तोड़ बमबारी की। इसके अलावा अमेरिका ने भी यमन में जमकर बमबारी की। शनिवार रात कई जगहों पर हमले किए। इसमें यमन के खास शहर का एयरपोर्ट भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक इजरायल गाजा में अब तक 700 लोगों की जानें ले चुका है। गाजा के साथ लेबनान में भी इजराइल का हमला जारी है।
इजरायल की सेना ने यहां वादी जिबकिन, वादी अल-शौमरियाह, श्रीफा, फ्रुन और घंडौरिया शहरों के बीच की घाटी, डेर क़ानून अल-नहर और इक्लिम अल-तुफ़ा में ऊंचाई वाले क्षेत्रों को भी निशाना बनाया। वहीं वादी सिन्या के बाहरी इलाकों पर हवाई हमले किए गए। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है और 17 लोग घायल हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने 17 मार्च को हवाई हमले के आदेश दिए
बता दें कि बीते दो हफ्तों से अमेरिका यमन पर हवाई हमले कर रहा है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 17 मार्च को यमन पर सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया था। अमेरिका द्वारा किए गए इस हमले का मकसद गाजा के द्वारा नरसंहार में यमन यहूदियों का बदला लेना है। अमेरिका ने पश्चिमी यमन के तटीय शहर होदेदाह, इसके अलावा होदेदाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को तीन अलग-अलग हवाई हमलों में निशाना बनाया।
वहीं उत्तर-पूर्वी यमन में मंजर निदेशालय को 5 हवाई हमलों में निशाना बनाया गया। दोनों देशों के हवाई हमले से दुनिया के सभी मुस्लिम देश कांप उठे हैं। ईद से पहले अमेरिका और इजराइल की इस कार्रवाई ने हर किसी को हिला कर रख दिया है।
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें