Advertisement

अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों ने 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा, सीमा पर तनाव जारी, शहबाज की उड़ी नींद

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस्तांबुल में जारी शांति वार्ता के बीच सीमा पर दोनों देशों की तरफ से झड़प हुई है. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि रविवार को डूरंड लाइन पर 5 पाकिस्तानी सैनिक और 25 आतंकी मारे गए हैं.

अफगानिस्तान के तालिबानी लड़ाकों ने 5 पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारा, सीमा पर तनाव जारी, शहबाज की उड़ी नींद

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चल रही लड़ाई शांत होने का नाम नहीं ले रही है. दोनों ही देशों की तरफ से बार-बार सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. इस बीच इस्तांबुल में चल रही शांति वार्ता के बीच सीमा पर हुई झड़प के बाद 5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान ने भी दावा किया है कि उन्होंने भी 25 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया है. बता दें कि बीते कुछ हफ्तों से दोनों ही देश में सीमा पर युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं. 

पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर तनाव जारी

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच इस्तांबुल में जारी शांति वार्ता के बीच सीमा पर दोनों देशों की तरफ से झड़प हुई है. पाकिस्तानी सेना ने बताया कि रविवार को डूरंड लाइन पर 5 पाकिस्तानी सैनिक और 25 आतंकी मारे गए हैं. 

घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश 

पाकिस्तान सेना ने दावा किया है कि आतंकी अफगानिस्तान से पाकिस्तान के कुर्रम और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में घुसने की कोशिश कर रहे थे. सेना का यह भी कहना है कि इस तरह से सीमा पार से घुसपैठ और हमलों की साजिश से लगता है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आतंकवाद के प्रति गंभीर नहीं है. उन्होंने अपनी जमीन का इस्तेमाल दहशतगर्दी के लिए ना होने देने का वादा किया था. हालांकि, वह अपने वादे पर खरा नहीं उतर रहा है.

कतर की मध्यस्थता के बाद हुआ सीजफायर 

बता दें कि बीते हफ्ते कतर की मध्यस्थता के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सीजफायर हो गया था, लेकिन उसके बाद भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं शनिवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि 'अगर अफगानिस्तान इस्तांबुल में किसी समझौते तक नहीं पहुंचता है, तो पाकिस्तान खुले युद्ध के लिए तैयार है.' हालांकि, अभी तक तालिबानी सरकार की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

तालिबान ने आतंकी समर्थन के लिए किया इनकार 

तालिबान सरकार का कहना है कि 'वह किसी भी तरह के आतंकी संगठन को पनाह नहीं देता है, लेकिन उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक की, जो कि उसकी संप्रभुता पर हमला था.' 

कतर के बाद इस्तांबुल में चल रही शांति वार्ता

बता दें कि दोहा में पहले चरण की वार्ता के बाद अब दोनों देशों के प्रतिनिधि इंस्तांबुल में वार्ता कर रहे हैं. इससे पहले पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए दूसरी एयरस्ट्राइक की थी, जिसमें अफगान नागरिकों के अलावा 3 क्रिकेटरों की भी मौत हुई थी. पूरी दुनिया में पाकिस्तान की इस हरकत की निंदा की गई थी. 

ट्रंप ने सीजफायर कराने का किया ऐलान

यह भी पढ़ें

कुआलालंपुर में आसियान समिट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच संघर्ष को बहुत जल्द सुलझा लेंगे. उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को महान व्यक्ति करार दिया. इसके अलावा मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन से एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया तनाव के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि 'मैं उन दोनों को जानता हूं. पाकिस्तान के फील्ड मार्शल और प्रधानमंत्री दोनों ही बहुत महान लोग हैं और मुझे पता है कि हम इसे जल्द ही पूरा कर लेंगे. यह काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है.' 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें