Advertisement

इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, कई घायल

गवर्नर ने कहा कि हम इस घटना के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार लोगों के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेंगे.वासित पुलिस कमांड ने कॉर्निश हाइपरमार्केट में लगी आग से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा इकाइयों को पूरी तरह तैनात रहने को कहा है.

Author
17 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
08:15 AM )
इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत, कई घायल

इराक के वासित प्रांत में एक हाइपरमार्केट में भीषण आग लगने से लगभग 50 लोगों की मौत हो गई. वासित के गवर्नर ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वासित के गवर्नर मोहम्मद जमील अल-मायाही ने मध्य कुत में हुई दुखद आग की घटना के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की है.

हादसे में बच्चों समेत 50 लोगों की हुई मौत 

यह घटना उस वक्त की है जब लोग खाना खा रहे थे और खरीदारी कर रहे थे. इस हादसे में बच्चों समेत लगभग 50 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लापता लोगों की तलाश जारी है. आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

गवर्नर अल-मायाही ने जताया दुख

राज्य की इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) से बात करते हुए गवर्नर अल-मायाही ने दुख जताते हुए कहा, “हम अपने कई बेटे-बेटियों के खोने का शोक मना रहे हैं. यह कुत शहर और पूरे वासित प्रांत के लोगों के लिए बहुत बड़ी त्रासदी है.”

हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि इमारत और मॉल मालिकों के साथ-साथ अन्य संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही उन्होंने वादा किया कि प्रारंभिक जांच के नतीजे 48 घंटों के भीतर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे.

गवर्नर ने कहा कि हम इस घटना के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिम्मेदार लोगों के प्रति कोई नरमी नहीं बरतेंगे.वासित पुलिस कमांड ने कॉर्निश हाइपरमार्केट में लगी आग से निपटने के लिए नागरिक सुरक्षा इकाइयों को पूरी तरह तैनात रहने को कहा है.

गवर्नर अल-मायाही ने बचाव कार्यों की निगरानी की, जबकि आपातकालीन टीमें पांच मंजिला इमारत के अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए काम कर रही थीं. वासित गवर्नरेट कार्यालय के अनुसार, सिविल डिफेंस की टीमों ने आग लगी इमारत की ऊपरी मंजिलों पर पहुंचकर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो अपलोड किए गए हैं, जिनमें इमारत में लगी आग की लपटें दिख रही हैं और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं. अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें