Advertisement

ट्रंप के करीबी ने भारत और चीन को दी 'बर्बाद' करने की धमकी, कहा- इतना टैरिफ थोपेंगे कि इकोनॉमी क्रैश हो जाएगी

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने भारत, चीन और ब्राज़ील को रूस के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर ये देश रूस के साथ व्यापारिक रिश्तों को आगे बढ़ाते हैं, तो अमेरिका इसकी अनदेखी नहीं करेगा.

22 Jul, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
01:59 AM )
ट्रंप के करीबी ने भारत और चीन को दी 'बर्बाद' करने की धमकी, कहा- इतना टैरिफ थोपेंगे कि इकोनॉमी क्रैश हो जाएगी

अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम, जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं, उन्होंने भारत, चीन और ब्राज़ील को रूस के साथ व्यापारिक संबंधों को लेकर कड़ी चेतावनी दी है. ग्राहम ने स्पष्ट किया कि अगर ये देश रूस के साथ व्यापारिक रिश्तों को आगे बढ़ाते हैं, तो अमेरिका इसकी अनदेखी नहीं करेगा. यह बयान अमेरिकी राजनीति और वैश्विक कूटनीति में रूस-यूक्रेन युद्ध, अमेरिकी प्रतिबंध, और अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन को लेकर बढ़ती तनावपूर्ण स्थिति को दर्शाता है.

क्या कहा सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने? 
ग्राहम ने कहा कि अगर भारत, चीन और ब्राजील ने रूस के साथ व्यापारिक रिश्तों को बनाए रखा तो इन देशों की अर्थव्यवस्थाओं को तबाह कर देंगे. अमेरिकी सीनेटर ग्राहम ने कहा कि अगर इन देशों ने रूस से तेल खरीदना बंद नहीं किया तो उन पर बेतहाशा टैरिफ लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रंप सरकार रूस से तेल आयात किए जाने पर गंभीरता से गौर करते हुए 100 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बना रही है.

ग्राहम ने आगे कहा कि कहा कि भारत, चीन और ब्राजील दरअसल रूस से लगभग 80 फीसदी तेल आयात कर रहे हैं. इन देशों द्वारा रूस का तेल खरीदने से यूक्रेन युद्ध में पुतिन को आर्थिक मदद मिल रही है. ट्रंप के सहयोगी ग्राहम ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि राष्ट्रपति ऐसे देशों चीन, भारत और ब्राजील पर रूस का तेल खरीदने की वजह से टैरिफ लगाने जा रही है. मैं यहां चीन, भारत और ब्राजील से कहना चाहता हूं कि अगर आप इसी तरह रूस से सस्ता तेल खरीदते रहे तो ये युद्ध यूं ही चलता रहेगा. हम आपको तबाह कर देंगे, आपकी इकोनॉमी को नेस्तनाबूद कर देंगे.

यह भी पढ़ें

पुतिन पर जमकर बरसे ग्राहम 
ट्रंप के करीबी ग्राहम ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है. उनकी अर्थव्यवस्था तबाह होने वाली है. हम यूक्रेन को इतने हथियार देंगे कि यूक्रेन डटकर पुतिन का सामना करेगा. उन्होंने कहा कि पुतिन उन देशों पर कब्जा करना चाहते हैं, जिन पर उनका कोई अधिकार नहीं है. 90 के दशक के मध्य में यूक्रेन ने इस वादे के बाद अपने 1700 परमाणु हथियार छोड़ दिए थे कि उनकी संप्रभुता का सम्मान किया जाएगा. लेकिन पुतिन ने वह वादा तोड़ दिया. बता दें कि ग्राहम वही रिपब्लिकन सीनेटर हैं, जिन्होंने रूस से ट्रेड करने वाले देशों पर 500 फीसदी टैरिफ लगाने वाला बिल प्रस्तावित किया था.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें