Advertisement

अब तक 12 मौतें... UN पहुंचा PoK में पाकिस्तानी सेना की बर्बरता का मुद्दा, अवाम बोली- PAK को हमें मारने का हक नहीं

पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में जारी विरोध में पुलिस बर्बर्ता का मुद्दा UKPNP ने UK में उठाया. UKPNP ने साफ किया कि पाकिस्तान को कश्मीरियों को मारने, हमारी जमीन और हमारे संसाधनों पर कब्जा करने, हमारे लोगों पर अत्याचार करने और उन्हें खत्म करने का कोई हक नहीं है.

Author
03 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
10:41 AM )
अब तक 12 मौतें... UN पहुंचा PoK में पाकिस्तानी सेना की बर्बरता का मुद्दा, अवाम बोली- PAK को हमें मारने का हक नहीं

पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (PoK) में जारी विरोध की लहर अब UN तक पहुंच गई है. नेशनल प्रेस क्लब में पुलिस के बर्बर हमले और लाठीचार्ज की खबरों मे इस विरोध को और भड़का दिया है. यह कार्रवाई कश्मीर एक्शन कमेटी की तरफ से आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई. 29 सितंबर से चल रहे इस प्रदर्शन में 12 लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है. UKPNP की तरफ से ये मुद्दा 60वें सेशन के दौरान उठाया गया. जिसके बाद मानवाधिकार समूहों और मीडिया संगठनों ने इसकी कड़ी निंदा की है.

यह घटना PoK में कथित अत्याचारों और इंटरनेट ब्लैकआउट के विरोध में किए जा रहे एक प्रदर्शन के दौरान हुई. पुलिस ने लाठीचार्ज किया और मीडिया उपकरणों को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई से देश भर में आक्रोश फैल गया है.

मानवाधिकार परिषद में UKPNP ने उठाया मुद्दा

स्विटजरलैंड के जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद 60वें सेशन के दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की पार्टी (UKPNP-यूनाइटेड कश्मीर पीपुल नेशनल पार्टी) ने इस मुद्दे को उठाया. UKPNP ने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीरियों को मारने, हमारी जमीन और हमारे संसाधनों पर कब्जा करने, हमारे लोगों पर अत्याचार करने और उन्हें खत्म करने का कोई हक नहीं है. 

UKPNP के प्रवक्ता सरदार नासिर अजीज खान ने जिनेवा में कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में कई लोग गायब हो गए हैं, लेकिन हाल ही में तथाकथित 'आज़ाद कश्मीर' में जो हो रहा है, उससे लोग अपनी जान को लेकर चिंतित हैं क्योंकि 29 सितंबर से अब तक 12 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

UKPNP के प्रवक्ता का बयान

नासिर अजीज खान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान यहां के लोगों पर क्रूर बल प्रयोग कर रहा है और प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध गोलियां चला रहा है जिससे लोग मारे जा रहे हैं. सैकड़ों लोग जेल में हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में इस अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के जमावड़े के माध्यम से हम आग्रह करते हैं कि संयुक्त राष्ट्र उन कश्मीरियों की जान बचाने के लिए हस्तक्षेप करे जो पाकिस्तानी कब्जे में रह रहे हैं. कश्मीरियों के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने इस्लामाबाद प्रेस क्लब में इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस के एक्शन की निंदा की. 

सरदार नासिर अजीज खान ने कहा कि हमारी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार तानिया, पूर्व उपाध्यक्ष सरदार आफ़ताब ख़ान और कई अन्य लोगों को आज मुज़फ़्फ़राबाद में गिरफ़्तार कर लिया गया. वे पाकिस्तान द्वारा की गई इन हत्याओं और गिरफ़्तारियों के खिलाफ इस्लामाबाद प्रेस क्लब के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. और पाकिस्तान का कश्मीर में कोई अधिकार नहीं है. उन्हें कश्मीरियों को मारने, हमारी जमीन और हमारे संसाधनों पर कब्जा करने हमारे लोगों पर अत्याचार करने और उन्हें खत्म करने का कोई हक नहीं है. 

इस्लामाबाद प्रेस क्लब की घटना

2 अक्टूबर 2025 को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के नेशनल प्रेस क्लब के बाहर PoK के जॉइंट अवामी एक्शन कमिटी (JKJAC) के सदस्य प्रदर्शन कर रहे थे. तभी अचानक इस्लामाबाद पुलिस प्रेस क्लब में घुस गई और प्रदर्शन को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया. पुलिस ने क्लब के अंदर घुसकर पत्रकारों और स्टाफ पर लाठीचार्ज किया, कैफेटेरिया में तोड़फोड़ की,  कैमरे और मोबाइल फोन तोड़े और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया.

यह भी पढ़ें

वीडियो में पत्रकारों को पुलिस घसीटते और पीटते हुए दिखाई पड़ रही है. यह घटना PoK में चल रहे पांचवें दिन के विरोध प्रदर्शनों के बीच हुई, जहां बाजार बंद हैं और इंटरनेट कटा हुआ है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें