Advertisement

1 जनवरी से बैंक में होगी तबदीली, सभी Bank की टाइमिंग में होंगे चेंजेस

Bank Timing: बैंक का काम हर व्यक्ति को पड़ता है चाहे वो अमीर हो या चाहे गरीब हो सभी को पैसे से लेकर बैंक की जरूरत पड़ती है। बैंकिंग सेवाओं को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है।

1 जनवरी से बैंक में होगी तबदीली, सभी Bank की टाइमिंग में होंगे चेंजेस
Google

Bank Timing: आज सुबह सुबह ही बैंक को लेकर कुछ नए बदलाव होने की खबर आयी है, और ये खबर आपके लिए जानना है बेहद जरुरी।  सुनने में आ रहा है बैंक की टीमिंग को लेकर RBI ने बड़े बदलाव करने वाली है। बैंक का काम हर व्यक्ति को पड़ता है चाहे वो अमीर हो या चाहे गरीब हो सभी को पैसे से लेकर बैंक की जरूरत पड़ती है।  बैंकिंग सेवाओं को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है।1 जनवरी से बैंक टाइमिंग पूरे प्रदेश में लागू हो जायेगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

अब जाने बैंक की नयी टाइमिंग 

बैंक टाइमिंग को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने फैसला किया है की अब प्रदेश के सभी बैंक एक ही समय पर खुलेंगे। वही इस फैसले को जनता की सुविधा और सेवाओं को व्यवस्था करना होगा।  नए फैसले के अनुसार, एमपी के सभी नेशनल लाइजेड बैंक सुबह 10 से शाम चार बजे तक खुलेगा। दरअसल , मध्य प्रदेश में अब तक बैंक अलग अलग समय पर बैंक खुलते बंद होते है।  जैसे कोई सुबह 10 बजे खुल रहा है तो कोई बैंक 1030 या 11  बज खुलते है।  

बैंक की अलग अलग टाइमिंग की वजह से होती है लोगो को परेशानी 

वही आपको बता दे, अलग अलग टाइमिंग की वजह से लोगो को बहुत परेशानी होती है।  खास तोर पर लोगो को जिनको एक दिन की ही छुट्टी मे कई सारे बैंको में कई सारे काम हो। क्योकि लोगो को फिर समझ नहीं आता की वो किस बैंक मे कब जाए। क्योकि सभी बैंको की टाइमिंग अलग होती है।  इस वजह से उनक कई सारे जरूरी काम छूट जाते है। इसलिए सरकार के नए फैसले से ग्राहको को लाभ मिलेगा।ग्राहको को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी।  ग्रहको को इससे बड़ी सहूलियत मिलेगी। क्योकि  अब ग्राहको को बिना  परशानी के १० से 4 बजे तक बैंक में जा सकते है।  

यह भी पढ़ें

कर्नचारी की हुई बल्ले बल्ले 

खास बात ये है की सरकार के इस फैले से सिर्फ ग्राहकों को ही नहीं बल्कि केंद्र कर्मचारियों को भी फायदा होगा।बैंक की शिफ्ट की योजना को और भी ख़ास बनाना होगा। कर्मचारी अब अपने काम को व्यब्वस्तक टैको से निपट सकते हो 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें